img-fluid

आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.3 फीसदी किया

October 11, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund -IMF) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान (India’s economic growth rate estimates) में इजाफा किया है। आईएमएफ (IMF) ने वित्त वर्ष 2023-24 की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर (Gross Domestic Product (GDP) growth rate) अनुमान को मामूली रूप से 0.2 फीसदी बढ़ाकर 6.3 फीसदी कर दिया है।


आईएमएफ ने मंगलवार को जारी ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ में चालू वित्त वर्ष 2023-24 और वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जताया। आईएमएफ ने अप्रैल-जून के दौरान उम्मीद से अधिक मजबूत खपत के चलते ऐसा किया है। इस तरह आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने पूर्वानुमान में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर तीन फीसदी कर दिया है। साथ ही चीन की वृद्धि दर के अनुमान को 2023 के लिए 0.2 फीसदी और 2024 के लिए 0.3 फीसदी घटाकर क्रमशः पांच फीसदी और 4.2 फीसदी कर दिया है। इस तरह चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर चीन से अधिक रहने का अनुमान है।

उल्लेखनीय है कि आईएमएफ ने इससे पहले जुलाई में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। हालांकि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जीडीपी वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

Share:

  • शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 22 फीसदी बढ़कर 9.57 लाख करोड़ रुपये : वित्त मंत्रालय

    Wed Oct 11 , 2023
    – सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह भी 17.95 फीसदी उछलकर 11.07 लाख करोड़ रुपये रहा नई दिल्ली (New Delhi)। चालू वित्त वर्ष 2023-24 (Current financial year 2023-24) में 09 अक्टूबर तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross direct tax collection) 11.07 लाख करोड़ रुपये (Rs 11.07 lakh crore) रहा है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved