
नई दिल्ली। पश्चिम एशिया (West Asia) में जारी भू-राजनीतिक तनाव का असर बिजनेस पर भी हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, 63 प्रतिशत उत्तरदाताओं (Respondents) ने बताया कि उनकी कंपनियों (Companies) ने नई भर्तियों पर फिलहाल रोक लगाई हुई है और साथ ही टीमों के आकार को छोटा भी किया जा रहा है। मानव संसाधन सेवा प्रदाता जीनियस कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 प्रतिशत कंपनियों ने भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने के बाद अनुबंध आधारित और फ्रीलांस काम कराने पर फोकस किया है।
यह रिपोर्ट 12 मई से जून के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत 2006 कर्मचारियों के बीच किए गए एक ऑनलाइन सर्वे पर आधारित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 36 प्रतिशत कर्मचारियों ने बताया कि तनाव के चलते उनकी वेतन वृद्धि, बोनस भी प्रभावित हुए हैं। 21 प्रतिशत लोगों ने कहा कि काम का दबाव भी बढ़ा है। सर्वे में शामिल 22 प्रतिशत कर्मचारियों ने माना कि युद्ध के हालात के चलते उनका अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर प्रभावित हुआ है और वे देश से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। 21 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि उनकी टीम का मनोबल और आत्मविश्वास भी कम हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved