
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि गोवा में तीन नए आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन (Implementation of Three New Criminal Laws in Goa) शीघ्र हो (Should be Expedited) ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करने को लेकर चर्चा की गई। नई दिल्ली में हुई इस बैठक के दौरान, अमित शाह ने कहा कि गोवा में इन तीन नए कानूनों का कार्यान्वयन शीघ्र और समयबद्ध तरीके से होना चाहिए, ताकि गोवा के लोगों को त्वरित और न्यायपूर्ण न्याय मिल सके। अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बैठक की जानकारी दी।
अमित शाह ने बैठक की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोवा में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। गोवा के लोगों को त्वरित और समयबद्ध न्याय प्रदान करने के लिए, 3 नए कानूनों को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए। एक राज्य के रूप में, गोवा में कानूनों के कार्यान्वयन के लिए एक आदर्श उदाहरण स्थापित करने की क्षमता है और इसे ऐसा करने का प्रयास करना चाहिए।”
वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक्स पर लिखा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में तीन नए अधिनियमित आपराधिक कानूनों- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के कार्यान्वयन की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें गोवा में उनके निष्पादन पर जोर दिया गया।”
उन्होंने आगे लिखा, “अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि ये परिवर्तनकारी कानून समय पर न्याय सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं और उन्होंने गोवा से इनके प्रभावी कार्यान्वयन में राष्ट्रीय मानक स्थापित करने का आह्वान किया। मैं अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता हूं कि गोवा न्याय को बनाए रखने और हमारे लोगों के लिए कानूनी ढांचे को मजबूत करने के लिए दृढ़ विश्वास के साथ इन कानूनों को लागू करते हुए उदाहरण पेश करेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved