img-fluid

आज CCS की अहम बैठक, किसी भी वक्त पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार संभव

April 30, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (PM)  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों (chiefs of the three armies) के साथ एक अहम बैठक की. 90 मिनट चली बैठक में आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री ने सेनाओं को खुली छूट दे दी है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), एनएसए (NSA) अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे. इस हाईलेवल मीटिंग में प्रधानमंत्री ने बड़े और कड़े एक्शन को हरी झड़ी दिखा दी.


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तीनों सेना को खुली छूट दे दी है. तीनों सेनाएं जैसे चाहे, वैसे देश के दुश्मनों को जवाब दे सकती है. मतलब यही है कि अब दहशतगर्दों और उनके आकाओं के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त है. लेकिन भारत क्या करेगा, इसके संकेत पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे चुके हैं.

22 अप्रैल को दहशतगर्दों नापाक साजिश को अंजाम दिया, 23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक हुई और अब बुधवार को फिर सीसीएस की अहम मीटिंग है. ये बैठक बहुत अहम हैं, क्योंकि 23 अप्रैल को हुई सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की थी. अब सैन्य कार्रवाई की बारी है.

उधर, भारत के एक्शन से पहले ही पाकिस्तान एटमी युद्ध का राग अलापने लगा. भारत को एटमी युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है. ये तब है जब चार बार पाकिस्तान की तरफ से युद्ध छेड़ने की गुस्ताखी की गई. हर बार पाकिस्तान की गलतफहमी को भारत ने दूर किया और पाकिस्तानी सेना और उनके हुकमरानों को उसकी हैसियत दिखाई. एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले की पटकथा लिखकर पाकिस्तान ने अपनी शामत को दावत दे दी है.

भारतीय सेना कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र
पहलगाम आतंकी हमला आतंकवादियों और आतंकवाद की फैक्ट्री यानी पाकिस्तान के लिए ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. कारण, भारत ने खुल्लम-खुल्ला ऐलान कर दिया है कि अबकी बार हमले को अंजाम देने वाले दहशदगर्दों का पूरा हिसाब होगा यानी भारत के निशाने पर पाकिस्तान और आतंक के ठिकाने हैं, जो पीओके यानी पाकिस्तान ऑक्यूपायड पाकिस्तान में है.

अब हुई हाई लेवल मीटिंग में पीएम मोदी ने साफ-साफ कह दिया है कि भारतीय सेना कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. इसका मतलब यही है कि अब भारत की तरफ से पाकिस्तान पर कभी भी हमला हो सकता है और पाकिस्तान को भी ये पुख्ता तौर पर यकीन हो गया है कि अब उसपर हमला किसी भी वक्त हो सकता है. ऐसे में पाकिस्तान ने भी हमले से बचने के लिए अपनी तरफ तैयारियां शुरू कर दी हैं.

रिहर्सल कर रही भारतीय सेना
बता दें कि भारतीय सेना की तैयारी पूरी है. भारतीय सेना की रिहर्सल की तस्वीरें भी आ चुकी हैं. राफेल से लेकर आईएनएस सूरत से मिसाइल परीक्षण भी देश ने देखा है. और इन्हीं तस्वीरों ने पाकिस्तान के होश उड़ाकर रख दिये हैं. बताया जा रहा है कि ऐसे में कभी भी, किसी भी वक्त पाकिस्तान पर हमले की खबर आ सकती है. अब पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत के हमलों से बचने के लिए जी जान से जुटा हुआ है. पाकिस्तान पूरी तरह से हड़बड़ाया हुआ है. पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. और इसीलिए, पाकिस्तान ने आतंकियों को पीओके के लांच पैड से हटाकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर से भी आतंकियों को हटाया जा रहा है.

सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को देखते हुए पाकिस्तान को सबसे बड़ी चिंता आतंकियों को बचाने की है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले के समय भी पीओके में कुल आतंकियों के कुल 42 लांच पैड सक्रिय थे और वहां 130 से अधिक आतंकी ठहरे हुए थे. इन लांच पैड से आतंकियों को जम्मू-कश्मीर भेजा जाता था.

बता दें कि 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइल में भारतीय सेना ने पीओके स्थित आतंकियों के लांच पैड को निशाना बनाया था और सैंकड़ों आतंकियों को मार कर सुरक्षित लौट आए थे. पाकिस्तान पर हमले का डर, उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ की बातों से ही झलक रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि भारत यकीनन उस पर हमला करेगा. पहले उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में हमले की आशंका जताई और फिर एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में भी ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति अगले 2 से 4 दिन में बन सकती है.

एयर स्ट्राइक के डर से LOC पर गोला-बारूद फूंक रहा पाकिस्तान
भारत की एयर स्ट्राइक के डर से ही पाकिस्तान के लड़ाकू और टोही विमान भी दिन-रात उड़ान भर रहे हैं. पैसों के लिए IMF का मोहताज पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद जहां एलओसी पर गोला-बारूद फूंक रहा है. वहीं उसके लड़ाकू विमान तेल फूंक रहे हैं. पाकिस्तान ने दो बड़े युद्धाभ्यास किए हैं. फिजा-ए-बद्र और ललकार-ए-मोमिन. फिजा-ए-बद्र उत्तरी कमांड में मल्टी-रोल जेट्स के साथ हवाई हमले का मुकाबला करने की तैयारी कर रहा है, वहीं ललकार-ए-मोमिन सेंट्रल कमांड में ताकतवर हवाई युद्धाभ्यास को दिखाता है. इनमें चीन से आए J-10C लड़ाकू विमान भी शामिल हैं.

ये कदम भारत-पाक तनाव और कश्मीर में हाल के हमले के बाद उठाया गया है. पाकिस्तानी वायु सेना दावा है कि वो किसी भी हमले से निपटने के लिए तैयार हैं. क्योंकि पाकिस्तान को अंदाजा है कि इस बार भारत की कार्रवाई बहुत बड़ी होगी. और इस वजह से वो फिर से परमाणु बम की गीदड़भभकी भी दे रहा है. भारत को धमकाने में ताजा नाम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज का है, जिन्होंने एटम बम का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान को कोई धमका नहीं सकता.

पाकिस्कान ने डर की वजह से रडार सिस्टम किया शिफ्ट
पाकिस्तान ने भारत की ओर से किसी भी एयरस्ट्राइक का पता लगाने के लिए रडार सिस्टम को सियालकोट सेक्टर में शिफ्ट किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक युद्ध की भी तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज़ 58 किलोमीटर दूर, छोर कैंटोनमेंट में एक और TPS-77 रडार लगाया है. इसके अलावा भारत के फिरोजपुर सेक्टर के दूसरी तरफ भी पाकिस्तानी सेना की इलेक्ट्रॉनिक युद्ध लड़ने वाली टुकड़ी की हरकत देखी गई है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने फॉरवर्ड पोस्ट पर सेना की तैनाती कर दी है. पाकिस्तानी सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट को सियालकोट से शकरगढ़ ले जाया गया है.

पाकिस्तानी सेना भारी तोपखाना रेजिमेंटों सहित तोपखाना रेजिमेंटों को भारत के साथ नियंत्रण रेखा के करीब ले जा रही है. ये गतिविधि लाहौर के पास देखी गई है और इसमें सिंध रेजिमेंट शामिल है. पाकिस्तान जम्मू सेक्टर के सामने खारियान इलाके में हैमर स्ट्राइक अभ्यास कर रहा है पाकिस्तानी सेना ने भारत से लगी सीमा पर तोपें भी तैनात कर दी हैं. इसके अलावा, ऐसी खबरें भी आई हैं कि फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट समेत पाकिस्तानी सेना की टुकड़ियाँ भारत-पाकिस्तान सीमा समेत कई जगहों पर तैनात की गई हैं.

Share:

  • एक ही ओवर में 4 बार DRS का इस्तेमाल और लगातार 3 गेंदों पर गिरे विकेट, रोमांच से भरपूर था आखिरी ओवर

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्ली । एक ओवर में चार बार डीआरएस का इस्तेमाल, लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट…चौंक गए ना? ऐसा हुआ है दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) आईपीएल 2025 (ipl 2025)के 48वें लीग मैच में। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने केकेआर के खिलाफ पारी का आखिरी ओवर फेंका। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved