img-fluid

कोरोना से निपटने PM Modi की अहम बैठक, Vaccine उत्पादन के लिए दिए ये निर्देश

April 18, 2021

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर शनिवार देर रात विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें इस आपदा से निटपने के लिए कई आदेश दिए. पीएम (PM Modi) ने बैठक में कहा कि देश में कोरोना दवाओं(Corona Medicine) की कमी को पूरी करने कि लिए पूरी ताकत के साथ काम करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस बैठक में कहा कि कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. भारत की फार्मास्युटिकल उद्योग विभिन्न दवाओं की कमी को पूरी करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करना चाहिए. बता दें कि देश में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी को लेकर विपक्षी दल निशाना साध रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ बैठक कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की थी. इससे पहले वह मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें कर चुके हैं. देश में शनिवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है.



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है. संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है.

Share:

  • कचरे की गाड़ी में शव पहुंचा श्मशान, बेटे ने किया अंतिम संस्कार से मना

    Sun Apr 18 , 2021
    सिरोही। शहर में एक ऐसी शर्मसार (Shamed) करने वाली घटना हुई जिसने न केवल रिश्तों बल्कि मानव संवेदनाओं को भी झकझोर दिया. आबूरोड इलाके में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. हालांकि वृद्धा की मौत कोरोना वायरस(Corona Virus) से नहीं हुई फिर भी उसके बेटे ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया(Son flatly […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved