img-fluid

विज्ञापन में नरगिस की अदाएं देख फिदा हुए फिल्ममेकर, दिया फिल्म का ऑफर!

December 26, 2024

मुंबई। जिनकी खूबसूरती (Beauty of Nargis) पर फिदा होकर डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल दे दिया था. वे पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थीं. उन्होंने कुछ और फिल्मों में लीड रोल निभाया, मगर वो जादू क्रिएट नहीं कर पाईं, जो पहली फिल्म में दिखा था. हम मशहूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बात कर रहे हैं, जिनकी सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ को भला कौन भूल सकता है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रॉकस्टार’ कैसे मिली थी.

नरगिस (Nargis) फिल्म निर्माता फराह खान के साथ बातचीत कर रही थीं. फराह ने एक्ट्रेस को अपने यूट्यूब चैनल के लिए खाना बनाने के लिए अपने घर आमंत्रित किया था. व्लॉग में नरगिस ने झटपट एक सेहतमंद सब्जी बनाई. व्लॉग में फराह ने नरगिस से पूछा कि जब वह इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ‘रॉकस्टार’ में थीं, तब वह किस देश से थीं? इस पर नरगिस ने कहा, मैं उस समय डेनमार्क, कोपेनहेगन में रह रही थी.’



विज्ञापन की वजह से मिली फिल्म
नरगिस ने बताया कि ग्रीस में उनके द्वारा शूट किए गए एक विज्ञापन की बदौलत उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रॉकस्टार’ मिली थी. फराह ने फिर पूछा, ‘रॉकस्टार निर्माताओं ने आपको कैसे खोजा, इस पर नरगिस ने जवाब देते हुए कहा, ‘जब मैं ग्रीस में रहती थी. मैं एक मॉडल थी और मुझे एक ज्वेलरी ऐड के लिए एक काम मिला था. एक मॉडल के रूप में हम नहीं जानते थे कि ऐड कहां जा रहे हैं. वे बस इतना कहते थे कि आपको काम पर रखा गया है, वे हमें पैसे देते थे और हम काम करते थे.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nargis Fakhri (@nargisfakhri)


रणबीर कपूर के साथ हिट हुई जोड़ी
नरगिस खुद को खुशकिस्मत मानती हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे (निर्माता) पोस्टर्स की वजह से मुझे ढूंढ रहे थे, इसलिए उन्होंने शूटिंग करने वाली भारतीय प्रोडक्शन कंपनी से मेरा ईमेल हासिल किया. यही किस्मत है.’ म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा ‘रॉकस्टार ‘ में नरगिस फाखरी के साथ रणबीर कपूर, अदिति राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, शेरनाज पटेल, कुमुद मिश्रा, संजना सांघी, आकाश दहिया और शम्मी कपूर अहम रोल में हैं.

Share:

  • कजाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा, दो हिस्सों में टूट गया प्लेन, कई मीटर दूर तक बिखरी थीं लाशें

    Thu Dec 26 , 2024
    नई दिल्‍ली । कजाकिस्तान (Kazakhstan) में एक बड़ा विमान हादसा (Plane accident) हुआ है. इसमें दर्जनों लोग मारे गए हैं. अजरबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) की विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रही थी, जब रास्ते में विमान से एक पक्षी की टक्कर हो गई और फिर बड़ा हादसा हो गया. सामने आए वीडियो में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved