
इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) ने गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) को राज्य का दर्जा देने वाले नए कानून (new laws giving statehood) को अंतिम रूप दिया है। पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) के इस क्षेत्र को रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।
भारत(India) ने उसे साफ कहा कि भारत के केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के तहत आने वाला यह भूभाग गिलगित-बालटिस्तान((Gilgit-Baltistan) ) भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान या उसकी न्यायपालिका इन पाक द्वारा अवैध कब्जा किए क्षेत्रों पर कोई कानूनी अधिकार नहीं रखते।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved