img-fluid

इमरान खान ने फूंका बड़े आंदोलन का बिगुल, कहा- “गुलामी से बेहतर है जेल की अंधेरी कोठरी”

July 03, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने जेल (Jail) से बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने फिर एक बार मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) की सरकार के खिलाफ बगावत का बड़ा बिगुल फूंक दिया है। इरमान ने कहा है कि उनके लिए जेल की अंधेरी कोठरी गुलामी स्वीकार करने से बेहतर है। उन्होंने कहा कि वह सरकार की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे, बल्कि जेल की अंधेरी कोठरी में रहना पसंद करेंगे।

इमरान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से 6 जुलाई को आशूरा के बाद देश की मौजूदा सत्ता के खिलाफ विरोध और विद्रोह करने की अपील की है। मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’पर खान ने लिखा, “मैं पूरे देश से, खासकर PTI कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आग्रह करता हूं कि वे आशूरा के बाद इस दमनकारी शासन के खिलाफ खड़े हों। मैं गुलामी स्वीकार करने की बजाय जेल की एक अंधेरी कोठरी में रहना पसंद करूंगा।”


इमरान खान दो वर्षों से जेल में बंद हैं। उनका कहना है कि उनकी आवाज़ को दबाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब कोई तानाशाह सत्ता में आता है, तो उसे लोगों के वोटों की ज़रूरत नहीं होती। वह क्रूर ताकत के सहारे शासन करता है। भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान की गिरफ्तारी के बाद ” 9 मई 2023 को इस्लामाबाद में हुए पीटीआई के आंदोलन में लोगों ने कई सरकारी इमारतों और सेना के प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद इमरान खान पर कई और मुकदमे लाद दिए गए।

जनरल मुनीर के साथ ही इमरान ने पाकिस्तान की न्यायपालिका को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अदालतें आज कार्यपालिका का उपविभाग बन चुकी हैं। न्यायालयों में स्वतंत्र विचार रखने वाले जजों को शक्तिहीन कर दिया गया है और केवल चहेते न्यायाधीशों को आगे बढ़ाया जा रहा है। “ऐसा केवल मार्शल लॉ के अधीन होता है।” इस बयान ने पाकिस्तान में राजनीतिक हलकों में एक बार फिर हलचल मचा दी है, खासकर ऐसे समय में जब मोहर्रम का महीना धार्मिक संवेदनशीलता और शांति की अपीलों के लिए जाना जाता है।

Share:

  • महाराष्ट्र में 2,289 महिलाओं को लाडकी बहिन योजना का लाभ मिलना बंद, जानें कारण

    Thu Jul 3 , 2025
    डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाडकी बहिन योजना (Ladki Behan Yojana) को लेकर समय-समय पर विवाद होते रहे हैं। बता दें कि लाडकी बहिन योजना भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार (Mahayuti Goverment) का सबसे प्रमुख चुनावी वादा था। हालांकि, योजना के लागू होने के बाद से ही इस पर लगातार सियासत होती रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved