img-fluid

इमरान खान का दावा, बोले- मुझे मारना चाहते थे बाजवा, बनाया भारत के साथ दोस्ती का दबाव

April 03, 2023

लाहौर (Lahore) । आर्थिक संकट (Economic Crisis) और सियासी उथल-पुथल के बीच पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने पड़ोसी भारत (India) को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) की ओर से उनपर भारत के साथ अच्छे रिश्तों का दबाव डाला गया था। खास बात है कि आतंकवाद, कश्मीर जैसे मुद्दों पर दोनों देशों के बीच संबंध तल्ख रहे हैं।

पहले ही भारत और पाकिस्तान के संबंध कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के कारण अक्सर तनावपूर्ण रहे हैं। इसके भारत द्वारा 5 अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने एवं राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद संबंध और खराब हो गए।


इमरान ने शनिवार शाम लाहौर के जमां पार्क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में दावा किया, जनरल बाजवा चाहते थे कि मैं भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करूं। उन्होंने इसके लिए मुझ पर दबाव बनाया और हमारे रिश्ते खराब होने की एक वजह यह भी थी। हालांकि इमरान ने अपना रुख दोहराया कि पाकिस्तान को भारत के साथ केवल तब शांति वार्ता करनी चाहिए, जब नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करे। भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि वह आतंक, शत्रुता और हिंसा से मुक्त माहौल में इस्लामाबाद के साथ सामान्य पड़ोसी वाले संबंध चाहता है।

‘मुझे मरवाना चाहता थे’
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान ने आगे कहा कि जनरल (सेवानिवृत्त) बाजवा ने पाकिस्तान के साथ जो किया वह दुश्मन भी नहीं कर सका। उन्होंने अतीत में बाजवा पर न केवल देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया बल्कि उनके, उनकी पार्टी के सदस्यों और पत्रकारों के खिलाफ अत्याचार भी किए। इमरान ने आरोप लगाया बाजवा मुझे मरवाना चाहते थे।

Share:

  • हावड़ा हिंसा को लेकर भड़के राज्यपाल, कहा-पुलिस पूरी सख्ती से निपटे गुंडों से

    Mon Apr 3 , 2023
    कोलकाता  (Kolkata .)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (West Bengal Governor CV Anand Bose) ने एक बार फिर से हावड़ा जिले के शिवपुर में हुए हिंसा (Violence in Shivpur) को लेकर कहा कि पुलिस को निडर होकर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। रविवार को एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राज्यपाल सी.वी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved