
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की सेना (army) ने आडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री (former prime minister) इमरान खान (Imran Khan) को पागल घोषित करार दिया है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बाकायदा इसको लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इमरान अब मानसिक रोगी हो चुके हैं। वे गद्दारों की भाषा बोल रहे हैं।
इमरान खान जेल से आम नागरिकों को सेना के खिलाफ भडक़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा। चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- इमरान खान दुश्मन की भाषा बोल रहे हैं। अपने हर बयान में शेख मुजीब उर रहमान का जिक्र कर रहे हैं। ये मुल्क के साथ गद्दारी है। दरअसल, मुजीब उर रहमान की वजह से ही 1971 में पाकिस्तान का विभाजन हुआ था। यह घोषणा इमरान खान और उनकी बहन उज्मा के बीच हुई मुलाकात के ठीक 3 दिन बाद की गई है। उज्मा ने अपने भाई से मुलाकात के बाद उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया था। सवाल उठ रहा है कि क्या 3 दिन बाद ही इमरान खान पागल हो गए हैं? गौरतलब है कि इमरान खान को डेथ सेल में रखा गया है, जहां न धूप आती है और न हवा। उन्हें किसी से मिलने भी नहीं दिया जाता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved