नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात के मद्देनजर गुरुवार को सेना अध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा और खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
यह बैठक पाकिस्तान की ओर से भारत की किसी सैन्य कार्रवाई की आशंका के मद्देनजर आयोजित की गई थी। पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आरोप लगाया था कि भारत कश्मीर के हालात से अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का ध्यान हटाने के लिए किसी ना किसी बहाने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई कर सकता है।
सेना अध्यक्ष बाजवा ने हाल में सीमा पर अग्रिम मोर्चों का दौरा किया था तथा धमकी दी थी कि उनका देश भारत की किसी आक्रामक कार्रवाई का जोरदार जवाब देगा। आज की बैठक के बारे में पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों ने कहा कि देश की सेना और अवाम मातृभूमि की रक्षा के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है।
नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के आरोपों के बारे में कहा कि ऐसे बेबुनियाद और उल जलूल आरोप लगाना पाकिस्तानी नेताओं की फितरत है। यह बातें प्रतिक्रिया करने लायक भी नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved