कराची । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) बीते दो सालों से जेल में बंद हैं। इस बीच उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने एक नए राजनीतिक दल का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को रेहम खान ने कराची के प्रेस क्लब में नए राजनीतिक दल का ऐलान किया और उसका नाम भी बताा। इस दल का नाम होगा- पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी। रेहम खान ने कहा कि यह एक दल नहीं बल्कि आंदोलन है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सही लोग संसद और विधानसभा में पहुंचें। रेहम खान ने कहा कि हम कानून सुधार के लिए लड़ेंगे ताकि लोगों को सीधे फायदा हो। हमारी लड़ाई महिलाओं और किसानों के लिए होगी। हम चाहेंगे कि पाकिस्तान में ऐसी नीतियां बनें जो आम लोगों को फायदां पहुंचाएं।
रेहम खान के विदेश में रहने का मुद्दा भी पत्रकारों ने उठाया। इस पर रेहम खान ने कहा कि पूरा पाकिस्तान ही मेरा घर और निर्वाचन क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि मेरा आंदोलन कोई राजनीतिक नहीं है बल्कि समाज में सुधार का है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान के लोगों में फिर से उम्मीद, गरिमा और सम्मान का भाव जगे। हम चाहते हैं कि आम लोग भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सकें। रेहम खान ने कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा सरकार में प्रशासन ठीक से नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां हर काम तब होता है, जब लोग परेशान हो जाते हैं और सड़कों पर उतर आते हैं।
रेहम खान इमरान खान की दूसरी पत्नी थीं। दोनों की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन 10 महीने ही साथ रह सके और तलाक हो गया। 2018 में रेहम खान ने अपनी आत्मकथा भी लिखी थी। इस पुस्तक में उन्होंने इमरान खान से शादी और रिलेशनशिप को लेकर विस्तार से लिखा था। रेहम खान खुद भी पाकिस्तानी मूल की हैं और पश्तून परिवार से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन उनका जन्म लीबिया में हुआ था। उनका परिवार लंबे अरसे से पाकिस्तान से दूर रहा है और वह भी सालों तक लंदन में रही हैं। यहां वह बीबीसी में पत्रकार थीं।
रेहम और इमरान दोनों की ही थी दूसरी शादी
रेहम खान की भी इमरान खान से दूसरी ही शादी थी। इमरान से पहले उन्होंने एजाज रहमान से 1993 में शादी की थी और 2005 तक दोनों का साथ रहा। फिर करीब एक दशक के अंतराल के बाद इमरान खान से शादी, लेकिन यह रिश्ता कुछ महीने ही चला। इमरान खान के बाद उनकी शादी मिर्जा बिलाल से हुई है। फिलहाल दोनों साथ हैं। बता दें कि रेहम खान से तलाक के बाद इमरान खान ने बुशरा बीबी से शादी की थी, जो इस्लामिक की कट्टर अनुयायी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved