img-fluid

नए हेलीकॉप्टर को लेकर सवालों के घेरे में इमरान खान, दुबई के बैंक से हुआ पेमेंट

May 21, 2022


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सत्ता से बेदखल होने के बाद लगातार देश की आवाम तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. वह पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. ‘शरीफ परिवार’ पर देश को लूटने का आरोप लगा रहे हैं, वर्तमान हुकूमत को विदेशी ताकतों के हाथ की कठपुतली बता रहे हैं. इमरान अपनी रैलियों में कभी प्राईवेट जेट, तो कभी किराए के हेलिकॉप्टर इस्तेमाल से पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को मुल्तान में अपने जलसे में वह ब्रैंड न्यू हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.

इमरान खान से सवाल पूछे जा रहे हैं कि आपके पास नया हेलीकॉप्टर कहां से आया, इसका पेमेंट किसने किया? वह चुप्पी साधे हुए हैं. इस बीच पाकिस्तान के खोजी पत्रकार असद अली तूर ने इन सवालों का जवाब दिया है. असद का कहना है, ‘पूरा पाकिस्तान यह जानना चाहता है कि इमरान के पास नया हेलीकॉप्टर कहां से आया? हमने लंबी तहकीकात के बाद कुछ सबूत और अन्य जानकारियां हासिल की हैं. इमरान खान को यह चॉपर फराह गोगी उर्फ फराह शहजादी ने गिफ्ट किया है.’


आपको बता दें कि फराह गोगी वही हैं जो इमरान खान की सरकार के दौरान काफी चर्चा में रही थीं. गोगी इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त हैं. आरोप है​ कि फराह गोगी ने इमरान खान की सरकार के दौर में खूब पैसे बनाए और जिस दिन वह सत्ता से बेदखल हुए, उसी दिन फराह प्राईवेट जेट से दुबई निकल लीं. असद अली तूर का कहला है कि हेलीकॉप्टर के सरकार और आवाम की नजर में आने से इमरान खान व उनके करीबी परेशान हो गए हैं. इस हेलीकॉप्टर को अमेरिका से खरीदा गया है, जिसका पेमेंट दुबई के बैंक से हुआ.

बता दें कि मामले का खुलासा होने पर अब इमरान खान अपने करीबियों के जरिए यह खबर फैला रहे हैं कि अमेरिका और दूसरे देशों में रहने वाले उनके समर्थकों ने चंदा जुटाकर यह हेलीकॉप्टर खरीदा और उन्हें डोनेट किया ​है. ताकि उन्हें इलेक्शन कैंपेन में दिक्कत न हो. आपको बता दें कि इमरान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी की खास सहेली माने जाने वाली फराह खान उर्फ फराह गुज्जर उर्फ फराह शहजादी पर अरबों रुपए का भ्रष्टाचार करने का आरोप है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी फराह और बुशरा पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के जरिए 6 अरब रुपए बनाने का आरोप लगा चुकी हैं.

Share:

  • IPL फिनाले का साथ लॉन्च होगा 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर, जानिए पूरी डिटेल

    Sat May 21 , 2022
    मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म के टीजर और फिल्म के गाने ‘मैं की करां’ के बाद फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आप भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved