
डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) भले ही जेल (Jail) में बंद हैं, लेकिन वे सरकार (Goverment) को भी चैन से नहीं बैठने दे रहे हैं. इमरान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shahbaaz Sharif) की नींद उड़ा दी है. करीब दो सालों से जेल में बंद चल रहे इमरान के समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. पाकिस्तान में मंगलवार (5 अगस्त) सैकड़ों समर्थक सड़कों पर उतर आए.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इमरान को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. पीटीआई कार्यकर्ताओं का दावा है कि लाहौर में रातभर की गई छापेमारी में पार्टी के 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. पीटीआई के ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट शेयर की. इसके जरिए कहा, इमरान खान ने अपने समर्थकों से देश में सच्चे लोकतंत्र के बहाल होने तक बाहर आकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया.
पार्टी ने अपने नेताओं को अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा है, जबकि पीटीआई के केंद्रीय नेतृत्व ने सिंध, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब के नेताओं के साथ मिलकर प्लान बनाया है. पीटीआई की ओर से घोषित योजना के मुताबिक, चार प्रांतों और पीओजेके में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन होंगे. इमरान खान की बहन अलीमा खान के नेतृत्व में राष्ट्रीय सभा के सभी सदस्य और सीनेटर अदियाला जेल के बाहर इकट्ठा होंगे.
इस बीच पीटीआई की ओर से घोषित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अदियाला जेल के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के अनुरोध के बाद यह कदम उठाया गया है. इसके साथ ही, सुरक्षा कड़ी करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 भी लागू कर दी गई है. अवैध रूप से एकत्रित होने और बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. यह धारा इस्लामाबाद और रावलपिंडी, दोनों जगहों पर लागू की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved