img-fluid

वक्फ को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर भड़के इमरान मसूद, JPC की रिपोर्ट को बताया असत्य का पुलिंदा

February 13, 2025

नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को विपक्षी नेताओं के हंगामे के बीच लोकसभा में पेश की गई. जेपीसी की इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इमरान मसूद ने रिपोर्ट को ‘असत्य का पुलिंदा’ बताया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने बात करते हुए जेपीसी की रिपोर्ट को ‘असत्य का पुलिंदा’ बताया. मसूद ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आप पसमांदा मुसलमानों की बात करते हो तो 99 प्रतिशत मुसलमान तो पसमांदा ही हैं, मुसलमान ही तो गरीब हैं.’

कांग्रेस नेता ने कहा,’सरकार वक्फ प्रॉपर्टी हड़पने के लिए कानून बना रही है ना कि बचाने के लिए. 2013 में यूपीए शासन के दौरान जो कानून बने थे वो वक्फ प्रोटेक्शन के लिए थे. उसे लेकर मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया. अब तो पूरा कानून ही बदल रहे हैं. वक्फ की सारी प्रॉपर्टी को सरकार खुर्द-बुर्द करना चाहती है.’


मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान मसूद ने कहा, ‘देश का किसान और नौजवान परेशान है. शेयर मार्केट में लोगों का करोड़ों रुपया डूब गया. इन सब चीजों से ध्यान हटान के लिए सरकार एजेंडा चला रही है और एजेंडे में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है. कुंभ में इतने लोगों की जान गई, लेकिन सरकार उस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहती. सिर्फ मुसलमानों को टारगेट करके बाकी चीजों से ध्यान हटाना चाहती है.’

इमरान मसूद ने कहा,’पसमांदा मुसलमानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. वक्फ पर कब्जा करने वालों के लिए सरकार कानून में बदलाव कर रही है. 2013 के कानून को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार सिर्फ मुस्लिमों को तबाह करना चाहती है. वो ये दिखाना चाहती है कि हमने मुस्लिमों का इलाज कर दिया.’

Share:

  • दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा - राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

    Thu Feb 13 , 2025
    पटना । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम (Delhi Election Results) का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा (Will have no impact in Bihar) । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद भाजपा और एनडीए के नेता उत्साहित हैं। इसे लेकर एनडीए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved