img-fluid

कोर्ट परिसर से इमरान की गिरफ्तारी गैरकानूनी, सुप्रीम कोर्ट से पाकिस्तानी आर्मी को बड़ा झटका

May 11, 2023

नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से जल रहा है. चारों ओर कोहराम मचा है. अब इमरान खान की गिरफ्तारी पर पाकिस्तानी सेना को बड़ा झटका लगा है. आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी है. कोर्ट ने कहा कि इमरान को गिरफ्तार करने से पहले NAB को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से परमिशन लेनी चाहिए थी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस्लामाबाद में आपकी अर्जी पर सुनवाई होनी थी. क्या इस तरह से किसी को गिरफ्तार किया जा सकता है? चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि NAB ने कानून तोड़ा और कोर्ट का अपमान किया है. NAB ने जो किया अब उसे कोर्ट देखेगी. वहीं, NAB की ओर से दलील दी गई कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है.


सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट शहबाज शरीफ सरकार पर भी सख्त दिखी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल को बुलाया. पाक चीफ जस्टिस ने कहा कि हम कोर्ट का सम्मान वापस दिलाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे ही गिरफ्तारी होती रही तो लोगों का कोर्ट से भरोसा उठ जाएगा. कोर्ट में सबकी रक्ष जरूरी है.

बता दें कि पाकिस्तान लगातार तीन दिनों से जल रहा है. हिंसा वाले इलाकों में पाकिस्तानी सेना मोर्चा संभाल रखा है. अब तक 1 हजार से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) ने दावा किया है कि पुलिस और सेना की कार्रवाई में अब तक पार्टी के 47 कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है.

Share:

  • सु्प्रीम कोर्ट ने उद्धव-शिंदे विवाद बड़ी संविधान पीठ को सौंप दिया - अब 7 जजों की बेंच मामले की सुनवाई करेगी

    Thu May 11 , 2023
    नई दिल्ली । सु्प्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उद्धव-शिंदे विवाद (Uddhav-Shinde Dispute) बड़ी संविधान पीठ को (To Larger Constitution Bench) सौंप दिया (Handed Over) । अब 7 जजों की बेंच (Now 7 Judges Bench) मामले की सुनवाई करेगी (Will Hear the Case) । हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाने के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved