img-fluid

इमरती ने फिर कराई सरकार की किरकिरी

September 18, 2020

  • कलेक्टरों से चुनाव जितवाने बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत

भोपाल। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने बयानों से सरकार की जमकर किरकिरी करवा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मनाही के बाद पहले आंगनवाडिय़ों में अंडा वितरित कराने का बयान दिया अब उन्होंने ऐलान किया है कि सत्ता को जो सीट जीतनी होंगी, उन्हें कलेक्टर से फोन करके जितवा लेंगे। इमरती के इस बयान से मप्र भाजपा ने किनारा कर लिया है और इसे उनका निजी बयान करार दिया है। कांग्रेस ने बयान को लेकर चुनाव आयेाग में शिकायत की है। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे करीबी और शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी इन दिनों अपने चुनाव क्षेत्र डबरा में चुनाव प्रचार कर रही हैं। उन्होंने एक गांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ उपचुनाव में हमें सरकार बचाने के लिए 8 सीटें चाहिए। जबकि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 27 सीटों की जरूरत है। अब आप बता दीजिए कि कांग्रेस सभी 27 सीटें जीत जाएगी और सत्ता-सरकार आंखें बंद किए बैठे रहेगी क्या। सत्ता-सरकार में इतनी दम होती है कि कलेक्टर से कह दे कि ये सीट चाहिए तो वह सीट मिल जाती है। Ó इमरती के इस बयान से भाजपा ने किनारा कर लिया है। कांगे्रस बयान के विरोध में चुनाव आयेाग में पहुंची है और मंत्री को बर्खास्त करने की मंाग की है। विरोध बढऩे पर इमरती देवी अपने बयान से पलट गईं। पूछे जाने पर सवाल को टाल दिया। कहा कि ‘अभी तो आचार संहिता नहीं लगी है। हम तो विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। जनता को भाजपा पर भरोसा है और हमें वोट मिलेंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस छोड़कर आए हम सभी साथी चुनाव जीतेंगे।Ó

Share:

  • भाजपा ने जमीन मामले में सिंधिया से बनाई दूरी

    Fri Sep 18 , 2020
    कांग्रेस ने 166 पेज के जमीनों से जुड़े दस्तावेज जारी किए भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच कांग्रेस ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमले तेज कर दिए हैं। अभी तक भाजपा नेता सिंधिया पर सरकारी जमीनें हड़पने के आरोप लगाते रहें हैं, लेकिन सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved