img-fluid

1981 में आई वो फिल्म जिसे देख सुसाइड करने लगे थे कपल

July 28, 2025

मुंबई। हम जिसकी बात कर रहे वो साल 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कमल हासन और रति अग्निहोत्री (Haasan and Rati Agnihotri) लीड रोल में थे। इस मूवी को के बालाचंदर ने डायरेक्ट किया था।

1981 में आई इस फिल्म को देख सुसाइड करने लगे थे कपल
फिल्में भले ही पर्दे पर दिखाई जाती हैं, लेकिन कई बार दर्शक इसकी कहानी से खुद को इतना कनेक्ट कर लेते हैं कि उसी में पूरी तरह से डूब जाते हैं। 44 साल पहले एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था।

लीड रोल में थे कमल और रति
हम जिसकी बात कर रहे वो कोई और नहीं बल्कि साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कमल हासन और रति अग्निहोत्री लीड रोल में थे। इस मूवी को के बालाचंदर ने डायरेक्ट किया था।

इस फिल्म का हिंदी रीमेक
के बालाचंदर की ‘एक दूजे के लिए’ उन्हीं की तेलुगू फिल्म ‘मारो चरित्रा’ का हिंदी रीमेक थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मूवी ने रियल लाइफ कपल्स के दिलों-दिमाग पर इतना गहरा असर डाला था कि वो खुद को फिल्म का हीरो और हीरोइन समझने लगे थे।


फिल्म के सीन ने लोगों पर किया गहरा असर
‘एक दूजे के लिए’ में कमल हासन ने वासु और रति अग्निहोत्री ने सपना का किरदार निभाया था। मूवी में आखिरी में दिखाया गया था कि सपना और वासु एक चट्टान से कूदकर सुसाइड कर लेते हैं। बताया जाता है कि फिल्म रिलीज होने के बाद कपल्स की इसी तरह से मौत की खबरें आने लगीं। कपल्स ने वासु और सपना की तरह ही सुसाइड करने की कोशिश की।

बजट से 20 गुना ज्यादा की कमाई
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।’एक दूजे के लिए’ साल 1981 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में से एक रही थी। करीब 50 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने तब 10 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। इसे हिंदी सिनेमा के इतिहास की क्लासिक फिल्मों में शुमार किया जाता है।

राज कपूर को नहीं पसंद आया था ये सीन
बता दें कि के. बालाचंदर ‘एक दूजे के लिए’ के तैयार होने के बाद इसे सबसे पहले राज कपूर को दिखाया, लेकिन इसका क्लाइमैक्स उन्हें पसंद नहीं आया। क्योंकि ये काफी दुखी था। राज कपूर चाहते थे कि क्लाइमैक्स हैप्पी एंडिंग वाला हो, लेकिन बालाचंदर ने ऐसा नहीं किया।

गानें थे हिट
‘एक दूजे के लिए’ फिल्म कहानी ही नहीं, बल्कि इसके गानें भी काफी हिट रहे थे। आज भी कमल हासन और रति अग्निहोत्री की इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया जाता है।

IMDb रेटिंग
‘एक दूजे के लिए’ फिल्म को आईएमडीबी पर भी शानदार रेटिंग मिली है। इसे IMDb पर 10 में से 7.3 रेटिंग दी गई है।

Share:

  • 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? तृप्ति डिमरी ने बताई अंदर की बात

    Mon Jul 28 , 2025
    डेस्क: पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड (Bollywood) में कुछ ऐसी एक्ट्रेस (Actress) आई हैं जिन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और कम समय में ही ज्यादा पॉपुलैरिटी भी हासिल कर ली है. इस लिस्ट में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का नाम सबसे ऊपर लिया जा सकता है. साल 2020 में बुलबुल फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved