img-fluid

2026 में आमने-सामने होंगे दो महान मुक्केबाज, माइक टायसन और फ्लॉयड मेवेदर की होगी भिड़ंत

September 05, 2025

न्यूयॉर्क. मुक्केबाजी (Boxing) की दुनिया के दो सबसे बड़े दिग्गज माइक टायसन (Mike Tyson) और फ्लॉयड मेवेदर (Floyd Mayweather) 2026 में एक प्रदर्शनी फाइट (Fight) में आमने-सामने होंगे। यह जानकारी प्रमोटर सीएसआई स्पोर्ट्स ने गुरुवार को साझा की। हालांकि, इस मुकाबले की तारीख और स्थान का एलान नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी ने बताया कि यह ऐतिहासिक लड़ाई स्प्रिंग 2026 में होगी। इसकी डील साइन हो चुकी है। फैंस के लिए यह ऐतिहासिक पल होगा, जब ये दो दिग्गज एक रिंग में साथ आएंगे।

टायसन के आंकड़े शानदार
59 वर्षीय टायसन को मुक्केबाजी की दुनिया का सबसे खतरनाक हेवीवेट फाइटर माना जाता है। अपने करियर में उन्होंने 50-7 का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें से 44 मुकाबले नॉकआउट से जीते। हालांकि, उनका आखिरी मैच नवंबर 2024 में यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल के खिलाफ था, जिसमें टायसन को हार का सामना करना पड़ा। उस मुकाबले में 70,000 दर्शकों ने लाइव मैच देखा और दुनिया भर में लाखों लोगों ने टीवी पर इसे फॉलो किया।
विज्ञापन

मेवेदर अब तक नहीं हारे
48 वर्षीय फ्लॉयड मेवेदर अब तक प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपराजित रहे हैं। उन्होंने 2017 में रिटायरमेंट लिया, लेकिन तब तक उनका रिकॉर्ड 50-0 रहा और उन्होंने पांच अलग-अलग वेट कैटेगरी में खिताब जीते। रिटायरमेंट के बाद भी मेवेदर ने कई एग्जीबिशन मुकाबले खेले, जिनमें अगस्त 2024 में जॉन गॉटी III पर मेक्सिको में जीत शामिल है।

टायसन का बयान
इस मुकाबले पर प्रतिक्रिया देते हुए टायसन ने कहा, ‘जब सीएसआई ने मुझे फ्लॉयड मेवेदर से लड़ने का प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा कि यह संभव ही नहीं है। लेकिन जब फ्लॉयड ने हां कहा, तब यह तय हो गया। यह फाइट ऐसी है जिसकी कल्पना न मैंने की थी और न दुनिया ने। बॉक्सिंग अब अनप्रिडिक्टेबल दौर में प्रवेश कर चुकी है और यह मुकाबला उसी का सबूत है।’

सोशल मीडिया पर छाया पोस्टर
टायसन और मेवेदर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी इस फाइट का प्रमोट किया है। इस फाइट के हाइपअप के लिए मेवेदर ने एक पंचलाइन भी दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे किसी इंसान से डर नहीं, सिर्फ ईश्वर से डर है! चलो शुरू करें!!’ वहीं, टायसन ने लिखा, ‘जल्द आ रहा है।’

नए युग की शुरुआत
यह लड़ाई सिर्फ एक एग्जीबिशन नहीं, बल्कि बॉक्सिंग की नई दिशा को दर्शाएगी। एक ओर टायसन की ताकत और आक्रामक स्टाइल है, वहीं दूसरी ओर मेवेदर की रणनीति और अपराजित रिकॉर्ड। ऐसे में यह मुकाबला दुनियाभर के बॉक्सिंग फैन्स के लिए एक अविस्मरणीय मुकाबला साबित होने वाला है।

Share:

  • अयोध्या : भूटान के प्रधानमंत्री ने किए रामलला के दर्शन, करीब दो घंटे राम जन्मभूमि परिसर में बिताए

    Fri Sep 5 , 2025
    अयोध्या. राम मंदिर (Ram Mandir) से पांच सितंबर को इतिहास का नया अध्याय जुड़ गया। भारतीय प्रधानमंत्री (PM)  नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बाद पहले विदेशी प्रधानमंत्री (Foreign Prime Ministers) के रूप में भूटान (Bhutan) के पीएम (PM) दासो शेरिंग टोबगे (Daso Tshering Tobgay) ने अपनी धर्मपत्नी के साथ रामलला के दर्शन किए। भूटान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved