उज्जैन। शहर के माधवनगर थाना क्षेत्र (Madhavnagar police station area) में बीती रात हुए पारिवारिक विवाद के बाद एक युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी। सोमवार सुबह पुलिस ने युवक का शव कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों (dead body after postmortem) को सौंपा।
पुलिस के अनुसार बागपुरा निवासी युवक रिषिराज पुत्र गौरी शंकर का रविवार रात करीब 12 बजे परिजनों से विवाद हुआ। उसके बाद वह समीपस्थ संत नगर आया और जाली वाले कुएं की जाली हटाकर उसमें कूद गया। उसे कूदते देख क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन सोमवार सुबह ही बचाव अभियान शुरू हो सका तथा युवक का शव निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्ट्या पारिवारिक विवाद में युवक द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है। वह विवाहित था तथा उसके पिता नल फिटिंग का काम करते हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंपा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved