img-fluid

मध्यप्रदेश की एक प्राथमिक शाला में कक्षा में बच्चे छाता लगाकर पढ़ने को मजबूर

July 27, 2022


सिवनी/भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी जिले (Seoni District) की एक प्राथमिक शाला में (In a Primary School) बच्चे (Children) कक्षा में (In their Class) छाता लगाकर पढ़ने को मजबूर हैं (Are Forced to Study with Umbrella) । कांग्रेस ने इस तस्वीर को साझा करते हुए शिवराज सिंह चौहान सरकार पर सवाल उठाए हैं।


कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें बच्चे कक्षा में हैं। शिक्षक पढ़ा रहे हैं और बच्चे छाता लगाए हुए हैं। यह तस्वीर शाला भवनों की हालत का खुलासा कर रही है।

सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में एक तरफ अत्याधुनिक सीएम राइज स्कूल के बड़े-बड़े दावे और दूसरी तरफ प्रदेश के सिवनी जिले के खैरीकला गांव के प्राथमिक स्कूल में छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए स्कूल के अंदर छाता लगा कर पढ़ाई करने पर मजबूर छात्र। यह है शिवराज सरकार की वास्तविकता।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर कई लोग चुटकी ले रहे है और कह रहे है कि राज्य के शाला भवनों का यह हाल है। बच्चे बारिश के दौरान कक्षा में भी छाता लगाकर बैठ रहे हैं। इससे पहले छात्रों के स्कूल जाने के लिए नदी पार करने के लिए रस्सी का सहारा लिए जाने का मामला सामने आया था।

Share:

  • WhatsApp ला रहा ‘Disappearing Message’ से जुड़ा नया फीचर ! यूज़र्स को होगा ये फायदा

    Wed Jul 27 , 2022
    नई दिल्‍ली । वॉट्सऐप (whatsapp) एक नए फीचर (new features) पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स Disappearing Messages को सेव रख सकते हैं. पता चला है कि वॉट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे गायब होने वाले मैसेज (message) को रखा जा सकता है. जब आप एक गायब होने वाला मैसेज भेजते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved