
शिवपुरी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) में एक शख्स जनसुनवाई (Public hearing) में पहुंच कर पत्नी (Wife) से सुरक्षा देने की मांग की। शख्स ने कहा कि पत्नी उसको झूठे मामलों में फंसाने और किसी सुनसान घाटी में फेंकवाने की धमकी देती है। पीड़ित का कहना है कि उसने कई बार ससुराल पक्ष के सामने इन बातों को उठाया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आलम यह है कि अब ससुर और साढू भी उसे धमकाने लगे हैं।
महल सराय पुरानी शिवपुरी निवासी पीड़ित शाकिर ने अपने आवेदन में बताया कि उसकी पत्नी लंबे समय से उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। वह उसको दहेज और अन्य मामलों में फंसाने की धमकी देती है। उसने कई बार ससुराल पक्ष से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उसने यह भी बताया कि वह अब तक दो बार आत्महत्या करने की कोशिश भी कर चुका है।
उसने कहा कि वह एक बार जहर खा चुका है जबकि दूसरी बार हाथ की नस काट चुका है। उसका कहना है कि अब उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा है। उसने दावा किया कि जिस तरह देश में हाल के दिनों में जघन्य अपराध हुए हैं, उनको और मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह डर है कि मेरी पत्नी भी मुझे नीले ड्रम में बंद करवा सकती है या किसी सुनसान घाटी में फेंकवाकर जान से मार सकती है।
शाकिर ने बताया कि पत्नी ऐसी धमकियां पहले ही दे चुकी है। उसने पहले थाने और एसपी कार्यालय में शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब वह आखिरी उम्मीद लेकर जनसुनवाई में पहुंचा है। उसने कहा कि यदि प्रशासन उसे सुरक्षा नहीं दे सकता है तो उसे इच्छामृत्यु की अनुमति ही प्रदान कर दे। कलेक्टर ने आवेदन एसपी अमन सिंह राठौर को रिमार्क कर दिया है और जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved