img-fluid

अलीराजपुर में 100 रुपये चोरी के शक में युवक की हाथ-पैर बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल

October 08, 2023

अलीराजपुर (Alirajpur)। MP के आदिवासी जिले आलीराजपुर का एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। जिसमें एक युवक को गले में रस्‍सी बांधकर बुरी तरह पीटा जा रहा है। दरअसल, मामला नानपुर थाना क्षेत्र (Nanpur police station area) के देलवानी गांव में गुरुवार को 100 रुपए चोरी करने के संदेह में दबंगों ने युवक को हाथ-पैर बांधकर पीटा। पीड़ित खुद को बेगुनाह बताते हुए छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे बचाया नहीं। शुक्रवार को इसका वीडियो सामने आया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपितों ने रस्सी से पीड़ित के हाथ-पैर बांध दिए और उसे बेरहमी से पीटते रहे। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। घटना जिले के नानपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम देलवानी के आम फलिया की है।



पुलिस के अनुसार गुरुवार को 40 वर्षीय पीड़ित क्षेत्र की किराना दुकान पर गया था। दुकान पर किसी के न होने से वह पलटकर वापस जाने लगा। यह देख आरोपित देवी सिंह, मगन व मुकाम ने उस पर दुकान से 100 रुपये चोरी कर ले जाने का शक जताया। इसके बाद तीनों ने पीड़ित के हाथ-पैर रस्सी से बांधे और रस्सी से ही उसे बुरी तरह पीटने लगे। आसपास लोग तमाशबीन बनकर खड़े देखते रहे।

पिटाई के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। करीब 50 सेकंड के वीडियो में आरोपित युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित रोते हुए उसे छोड़ देने की गुहार लगाता नजर आ रहा है। थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार को वीडियो सामने आया है। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एक घंटे के भीतर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share:

  • गोपाल भार्गव ने किया बड़ा दावा कहा- हो सकता है सीएम बनूं | Gopal Bhargava made a big claim and said- I may become CM.

    Sun Oct 8 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved