img-fluid

गुस्से में आकर बच्चे ने सांप को काटा, जहरीले सांप की मौत

October 30, 2022

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur of Chhattisgarh) में एक बच्चे को सांप ने काट लिया, जिसके बाद गुस्से में आकर उस बच्चे ने सांप को ही काट लिया. चौकाने वाली बात यह है कि बच्चे ने सांप को इस कदर काटा कि सांप की मौत (death of snake) हो गई. वहीं इलाज के बाद से सर्पदंश का शिकार (snakebite victim) हुआ बच्चा पूरी तरह स्वस्थ्य हो गया है.

दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड (Garden plot) का हैं. जहां पंडरापाठ में रहने वाला पहाड़ी कोरवा का बालक दीपक राम घर से कुछ दूर अपनी दीदी के यहां गया हुआ था. वहां खेलने के दौरान नाग सांप ने उसके हाथ को काट लिया जिसके बाद बालक दीपक राम ने भी गुस्से में आकर सांप को पकड़कर उसे अपने दांतों से काट लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान सांप ने बच्चे को बुरी तरह से जकड़ लिया था.

सर्पदंश की जानकारी जब बालक दीपक राम की दीदी को हुई तो उन्होनें तत्काल इलाज करवाया. इलाज के बाद से बच्चा पूरी तरह स्वस्स्थ्य है. बता दें कि जशपुर में ऐसा अंधविश्वास भी है कि यदि आपको सांप काट ले तो आप सांप को काट लें तो विष का प्रभाव नहीं होगा. वहीं सर्पदंश के बाद गुस्साए बालक ने नाग को इस कदर काटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले को छत्तीसगढ़ के नागलोक के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां पर कोबरा और करैत की सबसे जहरीली प्रजाति पाई जाती है. ऐसी किवंदती है कि यहां स्थित गुफा के जरिए नागलोक तक जाया जा सकता है. यहां पर 70 से भी ज्यादे सांपों की प्रजातियां पाई जाती है. बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में जितने भी प्रजाति के सांप पाए जाते हैं उनमें से 80 प्रतिशत अकेले जशपुर से पाए जाते हैं.

Share:

  • अंचल: सबसे बड़े हॉस्पिटल में बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की, लूटे हजारों रुपये

    Sun Oct 30 , 2022
    ग्वालियर: मध्यप्रदेश के अंचल (Anchal of Madhya Pradesh) के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल (Jayarogya Hospital) के वाहन स्टैंड (vehicle stand) पर देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने हंगामा मचाया. बदमाशों ने बूथ पर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट (assault on employees) की. इतना ही नहीं 14,500 रुपए लूटकर ले गए. बताया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved