img-fluid

आजाद नगर में, एक की हत्या, दूसरे का गला रेता

November 15, 2021

  • आजाद नगर क्षेत्र के ऋतुराज गार्डन में विवाह समारोह में हुई
  • वारदात…एक संदेही पुलिस हिरासत में

इंदौर। आजाद नगर क्षेत्र (Azad Nagar area) में देर रात को बदमाश ने एक नाबालिग (Minor) की हत्या कर दी। बदमाश के वार से एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। बदमाश मैरिज गार्डन (Marriage Garden) में महिलाओं के समीप खड़े होकर अपशब्द कह रहे थे, जिन्हें लोगों ने घेरकर पीटा और भगाया तो उनमें से एक बदमाश ने चाकू चला दिए, जिसमें बेगुनाह नाबालिग (minor) की जान चली गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।

आजाद नगर पुलिस (Azad Nagar Police) ने बताया कि वारदात रितुराज गार्डन (Rituraj Garden) में हुई। गार्डन में कल जमना पहलवान (Jamna Pehalwan) के बेटे नितिन सिलावट (Nitin Silawat) की शादी हो रही थी। इस दौरान कई मेहमान समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। इन मेहमानों में 17 साल का यश पिता प्रमोद निवासी अजयबाग और नितिन उर्फ कल्ला पिता गब्बू वर्मा भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मैरिज गार्डन में ही किसी अन्नू के परिचित तीन-चार युवक भी आए थे, जो खाना खाने के दौरान महिलाओं के पास खड़े होकर अपशब्द कह रहे थे। उन्हें लोगों ने रोका और फटकार लगाई, लेकिन बदमाश गुंडागर्दी पर उतर आए तो कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ा और पीट दिया। उनमें एक बदमाश ने चाकू निकाल लिया और लहराना शुरू किया। उसने चाकू का पहला वार नितिन उर्फ कल्ला पर कर गला काट दिया। इसके बाद थोड़ी दूर खड़े यश के पेट में चाकू मारा और निकालने लगा तो उसकी आंतडिय़ां बाहर आ गईं। बदमाश वहां से भाग गया। लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। यश को गंभीर चोटें आने के चलते डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। वहीं दूसरी ओर घायल नितिन वर्मा का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हमले के पीछे किसी सन्नी का हाथ है। उसे पुलिस ने संदेही मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। चाकूबाजी से पहले सन्नी के साथ जो युवक आए थे, उनके बारे में भी पुलिस को पता चल गया है। उनकी धरपकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं। मैरिज गार्डन में जहां खाना चल रहा था, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की बात बताई जा रही है। हालांकि मेन गेट और रिसेप्शन तक कैमरे लगे हैं। मृतक के परिजन का आरोप है कि गार्डन वाले जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। रात को जैसे ही वारदात हुई तो आजाद नगर के अलावा संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police) भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। टीआई योगेशसिंह तोमर का कहना है कि आज शाम तक साफ हो जाएगा कि आरोपी सन्नी है अथवा नहीं।

इकलौता बेटा था यश
बताया जा रहा है कि यश 10वीं कक्षा का छात्र था। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था। वारदात से पहले उसका और नितिन वर्मा का आरोपियों से न तो कोई लेना-देना था, न ही कोई पुराना विवाद। बदमाश खुन्नस निकालने के लिए आया और वहां खड़े यश और नितिन पर चाकू से वार कर दिया। यश पढ़ाई में होशियार था। हालांकि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसकी यश या नितिन से पुरानी दुश्मनी तो नहीं थी।

Share:

  • Inflation Rise In India: आम आदमी को एक और झटका, अक्तूबर में बढ़ गई थोक महंगाई, जानें कहां पहुंचा आंकड़ा

    Mon Nov 15 , 2021
    नई दिल्ली। खुदरा महंगाई में इजाफे के साथ-साथ थोक महंगाई भी देश में करीब दो फीसदी बढ़ गई है। आज जारी किए गए अक्तूबर के थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। सरकार की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, देश में थोक महंगाई सितंबर की तुलना में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved