img-fluid

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरा हुजूम

May 30, 2025

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में अंतरिम सरकार चला रहे मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ढाका की सड़कों पर हजारों लोगों को हुजूम उमड़ा और ‘फासीवाद खत्म करो’ के नारे लगते रहे। बांग्लादेश की पूर्व पीएम बेगम खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी (BNP) के लोगों ने यह आंदोलन किया, जिसमें देश भर से हजारों लोगों की भीड़ जुटी। राजधानी के सभी मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम दिखे तो वहीं आंदोलन के चलते पूरा कामकाज भी थम गया। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की रैली में जल्दी ही आम चुनाव कराने की मांग की गई। इन लोगों की मांग थी कि इस साल के अंत तक ही चुनाव हो जाने चाहिए।


वहीं मोहम्मद यूनुस कई बार दोहरा चुके हैं कि इस साल के अंत तक चुनाव कराना मुश्किल होगा। उनका कहना है कि जून 2026 तक चुनाव कराए जा सकते हैं। लेकिन बीएनपी समेत कई दलों का कहना है कि चुनाव पहले ही हो जाने चाहिए। बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकार-उज-जमां की भी यही राय है कि इसी साल के अंत तक इलेक्शन करा लिए जाएं। साफ है कि यदि मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने चुनाव जल्दी ही कराने का फैसला नहीं लिया तो फिर बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का दौर देखने को मिल सकता है। बीते साल शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से ही मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार चला रहे हैं।

अर्थव्यवस्था के सिद्धांतों के लिए नोबेल पाने वाले यूनुस सत्ता में अब तक नाकाम ही दिखे हैं। उन पर कट्टरपंथी तत्वों को मजबूत करने के आरोप भी लगते रहे हैं। बुधवार की रैली को बीएनपी के मुखिया तारिक रहमान ने लंदन से ही वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय चुनावों में देरी नहीं होनी चाहिए। इन चुनावों को साल के अंत तक ही करा लिया जाए। इस मांग को मोहम्मद यूनुस कई बार खारिज कर चुके हैं। उनका लगातार कहना है कि जून 2026 तक इलेक्शन हो पाएंगे। इस रैली को संबोधित करते हुए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर मिर्जा अब्बास ने कहा कि यह अंतरिम सरकार ऊपर से नीचे तक सड़ी हुई है।

BNP लीडर बोले- यह सरकार तो शेख हसीना से भी बुरी है
यही नहीं आरोप यहां तक लगाया गया कि शेख हसीना सरकार से भी ज्यादा बदहाली अंतरिम सरकार के दौर में है। बता दें कि बीते साल जुलाई में शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन हुआ था। छात्रों के प्रदर्शन हिंसक हो गए थे और फिर शेख हसीना को देश ही छोड़कर भारत आना पड़ा। तब से ही मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार सत्ता संभाल रही है।

Share:

  • गाजा के लिए UNSC में रोया पाकिस्तान- बोला-इतिहास हमें माफ नहीं करेगा

    Fri May 30 , 2025
    वाशिंगटन। भारत में आतंकवाद की फसलें उगाने वाला पाकिस्तान (Pakistan) अब गाज़ा (Gaza) के नाम पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर घड़ियाली आंसू बहा रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN) में बोलते हुए पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा, “गाज़ा से उठती चीखों को अब और चुप्पी से नहीं दबाया जा सकता… इतिहास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved