
डेस्क। बांग्लादेश (Bangladesh) में बीते कई दिनों से जारी हिंसा (Violence) के बीच हिंदुओं (Hindus) के ऊपर जुल्म की इंतहा होती चली जा रही है। अब रिपोर्ट्स सामने आई है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक और हिंदू युवक पर हमला किया है। भीड़ी ने हिंदू युवक पर धारदार हथियारों (Sharp Weapons) से हमला किया और फिर उसे घायल कर के आग (Fire) लगा दी है।
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश में जिस हिंदू शख्स पर हमला हुआ है उसका नाम खोकन दास (Khokan Das) बताया जा रहा है। हिंसक भीड़ के हमले में 50 वर्षीय खोकन दास घायल (Injured) हो गया और उसे आग लगा दी गई। ये घटना 31 दिसंबर को बांग्लादेश के शरियतपुर जिले (Shariatpur District) में हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब खोकन दास अपने घर जा रहा था तभी भीड़ ने उनपर हमला किया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved