img-fluid

बिहार में भाजपा कोटे के मंत्री ने किए अधिकारियों के तबादले, नीतीश ने लगाई रोक, सियासत गर्म

July 10, 2022


पटना । बिहार में (In Bihar) भाजपा कोटे के मंत्री (The Minister of BJP Quota) रामसूरत राय (Ramsurat Rai) के बड़े स्तर पर कई अधिकारियों के स्थानांतरण (Transferred Officers) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रोक लगाए जाने के बाद (After CM Nitish Kumar Put a Stop) अब सियासत गर्म हो गई है (Now Politics Hot) ।


बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने 30 जून को बड़े स्तर पर तबादला कर दिया, जिनमें 110 से ज्यादा अंचलाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी समेत प्रभारी पदाधिकारी शामिल थे। इस तबादले मे कई तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने उस आदेश को निरस्त कर दिया जिसमें तबादले की बात कही गई थी। इसके बाद बिहार की सियासत में हलचल सी मच गई है। एक बार फिर जदयू और भाजपा के रिश्ते को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं।

बताया जाता है कि जिनका तबादला किया गया उसमे कई में नियमों की अवहेलना की गई है। नियम के अनुसार, अंचलाधिकारी का तबादला अंचल में तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद किया जाता है लेकिन इस बार वैसे लोग भी सूची में शामिल थे, जिन्होंने एक अंचल में तीन साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है।
इधर, विपक्ष अब सरकार पर निशाना साध रही है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा और जदयू में कहीं तालमेल नहीं है जिसका प्रभाव सरकार पर भी दिखता है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सब कुछ सामने आ गया है।

Share:

  • Nokia से पंगा लेना पड़ा भारी, Oppo और OnePlus इस देश में बैन; जानें वजह

    Sun Jul 10 , 2022
    नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo और OnePlus को बड़ा झटका लगा है. ये झटका Nokia की वजह से लगा है. Nokiamob.net की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैनहेम रीजनल कोर्ट ने पेटेंट विवाद का फैसला नोकिया के पक्ष में सुनाया है. कोर्ट ने ये फैसला नोकिया के दायर किए गए उस केस में दिया जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved