
बुरहानपुर। दुनिया के ज्यादातर लोग ताजमहल (Taj Mahal) को मोहब्बत की निशानी मानते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे एक शहंशाह का दिखावा भी मानते हैं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) का एक बुजुर्ग कपल (Elderly couple) उन ज्यादातर लोगों में शामिल है, जो ताजमहल को शहंशाह का दिखावा नहीं बल्कि मोहब्बत की निशानी मानते हैं। इस जोड़े ने अपनी मोहब्बत की निशानी को सदियों तक जिंदा रखने के लिए अपना खुद का ‘ताजमहल’ (Taj Mahal) बना डाला। इस जोड़े का अपने ताजमहल (Taj Mahal) जैसे घर के चारों तरफ का दौरा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग कपल की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
असली जैसा ही दिखता है
वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का है। यहां के रहने वाले आनंद प्रकाश चौकसे और उनकी पत्नी अंजलि ने यह घर बनाया है। यहां एक स्कूल के अंदर संगमरमर से बना यह घर 4BHK है। इस घर को ताजमहल की छोटी प्रति के रूप में बनाया गया है। इंस्टाग्राम और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे इस वीडियो को प्रियम सारस्वत नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वायरल पोस्ट में सारस्वत कपल से पूछ रहे हैं कि क्या ताजमहल जैसा दिखने वाल घर वाकई उनका है, तो दंपति जवाब देते हुए कहते हैं कि हां, यह घर उन्हीं का है, जिसे ताजमहल की छोटी प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है। इस दौरान वो ताजमहल जैसे बने अपने घर के बारे में प्रियम सारस्वत से बताते हैं।
कैसे बना ये ‘ताजमहल’
बुरहानपुर के कपल ने ताजमहल जैसे दिखने वाले घर के बारे में बताया कि इसे मकराना संगमरमर से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ताजमहल की मीटर की माप को इस घर में फीट में बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घर ताजमहल के मुकाबले तीन गुना छोटा है। प्यार की निशानी के रूप में बनाया गया यह घर संगमरमर की गुंबदों, नक्काशीदार खंभों और मेहराबदार दरवाजों के साथ पहले से बने हुए एक स्कूल के अंदर बनाया गया है। इस वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने ताजमहल जैसे बनाए गए घर और इस बुजुर्ग जोड़े दोनों की तारीफ कर रहे हैं। इस कपल और ताजमहल जैसे घर के बारे में लिखते हुए एक यूजर ने कहा कि मुझे घर से ज्यादा यह जोड़ा पसंद आया, जबकि दूसरे ने कहा, “इस रील के बारे में सब कुछ कितना सुंदर है”।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved