img-fluid

चीन में पापा बनने के लिए 30 दिन तक की छुट्टी, खाते में इतने रुपये डालेगी सरकार

July 29, 2025

डेस्क: चीन (China) की सरकार (Goverment) अपने जन्म दर (Birth Rate) को ठीक करने के लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है. सरकार ने अब बच्चे जन्म देने पर पिता (Father) को 1 लाख 30 हजार रुपए सब्सिडी (Subsidy) के तौर पर देने का फैसला किया है. सरकार ने कहा है कि यह सब्सिडी उन बच्चों के लिए भी दिया जाएगा, जिनकी उम्र 3 साल से कम है. चीन सरकार का मानना है कि ऐसा करने से बर्थ रेट में बढ़ोतरी हो सकती है. चीन में प्रजनन दर 1.09 का है. सरकार की कोशिश इसे 3 तक ले जाने की है.

बीजिंग में घोषित इस फॉर्मूले के मुताबिक जन्म होते ही बच्चों के लिए 500 डॉलर तो वहीं पैरेंट्स को 1000 डॉलर देने का प्रावधान है. यानी एक बच्चा के जन्म लेते ही परिवार को 1500 डॉलर मिलेंगे. यह रुपए में कुल 1 लाख 30 हजार के करीब है. सरकार ने सब्सिडी में उन बच्चों को भी जोड़ने का फैसला किया है, जो 3 साल पहले जन्म ले चुका है.


चीन की सरकार ने सब्सिडी देने का यह फैसला एक शोध रिपोर्ट के आधार पर किया है. दरअसल, फुडान विश्वविद्यालय और हांगकांग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने जून 2025 में एक शोध रिपोर्ट तैयार की. इसमें कहा गया कि पिता को सब्सिडी देने से जन्म दर में बढ़ोतरी हो सकती है.

चीन के 14 प्रांत अलग-अलग तरीके से जन्म दर बढ़ाने को लेकर फैसला ले रहा है. सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर सिचुआन प्रांत में बच्चे पैदा करने के लिए 25 दिन की छुट्टी का प्रावधान है. यह छुट्टी पिता को दी जाएगी और यह पेड लीव के तहत मिलेगी. यानी एक भी पैसा नहीं कटेगा.

इसी तरह शेडोंग में 18 दिन तो शांक्सी और गांसू जैसे प्रांतों में 30 दिन की छुट्टी का प्रावधान है. पहले 3 दिन की ही छुट्टी देने का प्रावधान था. कहा जा रहा है कि प्रांत स्तर पर यह प्रयोग सफल होता है, तो इसे पूरे केंद्र स्तर पर लागू किया जा सकता है. केंद्र स्तर पर 3 दिन क छुट्टी का प्रावधान है.

Share:

  • भारतीय बैंकों में जमा 67003 करोड़ रुपये ऐसे हैं, जिनके कोई दावेदार नहीं: वित्त मंत्रालय

    Tue Jul 29 , 2025
    नई दिल्ली। भारतीय बैंकों (Indian banks) में हजारों करोड़ रुपये (Thousands crores rupees) ऐसे हैं जिनके कोई दावेदार (unclaimed deposits) नहीं मिल रहे। सोमवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि जून तिमाही तक भारतीय बैकों में 67,003 करोड़ रुपये ऐसे हैं जिनके कोई भी दावेदार नहीं मिल रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved