img-fluid

कांग्रेस प्रदर्शन मामले मे पुलिस नें कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की एफआईआर दर्ज

December 13, 2025

इंदौर. इंदौर (Indore) में बढ़ती नशाखोरी (Drug addiction) और अन्य मांगों को लेकर किए गए यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदर्शन (protest) के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर कार्यालय के घेराव और उग्र प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कई नेताओं पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।


दरअसल सोमवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया था। प्रदर्शन के दौरान हालात उस समय बिगड़ गए जब कार्यकर्ता बेरिकेडिंग पर चढ़ गए और कलेक्टर कार्यालय में घुसने की कोशिश की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा और लाठीचार्ज भी किया गया था। वही इस मामले में पंढरीनाथ थाना पुलिस ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, यूथ कांग्रेस नेता अमित पटेल, एनएसयूआई के अमन पटवारी, निखिल वर्मा, दानिश खान सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाने के प्रधान आरक्षक की शिकायत पर की है।पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों पर बिना अनुमति लाउड डीजे का उपयोग करने, मुख्य मार्ग पर आमजन का रास्ता रोकने और उग्र प्रदर्शन कर सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Share:

  • खटीमा में युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकानों में लगाई आग, धारा 163 लागू

    Sat Dec 13 , 2025
    खटीमा। उत्तराखंड (Uttarakhand) के खटीमा (Khatima) में एक युवक (Youth) की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने हमलावरों की दुकान (Shop) में आग (Fire) लगा दी। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तनाव को देखते हुए प्रशासन ने धारा 163 लागू किया है। स्थिति को देखते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved