img-fluid

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आपदा गई भाजपा आई

February 08, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में (In Delhi Assembly Elections) आपदा गई भाजपा आई (Disaster went and BJP came back) । बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर सत्ता की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका, जिससे साफ है कि दिल्ली के मतदाताओं ने उसे पूरी तरह नकार दिया है।


नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविन्द केजरीवाल की हार हो गयी है। वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की जीत हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जंगपुरा विधानसभा सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया  है। इससे पहले 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली में पड़े कुल मतदान का आंकड़ा पेश किया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था।

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी ऐतिहासिक तो है ही, लेकिन यह बदलाव महज आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि दिल्ली की राजनीति की दिशा और दशा दोनों को नया मोड़ देने वाला साबित हो सकता है। दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में दबदबा बनाने वाली आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें अपने नाम की थी। दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन ऐसा ही रहा ।

Share:

  • 'जनशक्ति सर्वोपरि' विकास और सुशासन जीता - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sat Feb 8 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि ‘जनशक्ति सर्वोपरि’ (‘People Power Paramount’) विकास और सुशासन जीता (Won Development and Good governance) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए दिल्ली की जनता का अभिनंदन किया । उन्होंने कहा कि दिल्ली के चौतरफा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved