img-fluid

धुरंधर में अक्षय खन्ना के डांस पर रंजीत ने भी दिखाया अपना स्टाइल

December 16, 2025

मुंबई। रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) से अक्षय खन्ना का एंट्री सॉन्ग Fa9la सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने पर कई रील्स और वीडियो बन रहे हैं। अब इस ट्रेंड को बॉलीवुड के विलेन एक्टर रणजीत (Ranjit) ने भी फॉलो किया है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें Fa9la पर अपने ही अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है। एक्टर के डांस स्टेप भी उनके फैंस को पसंद आ रहे हैं।



रंजीत का डांस
ये मौका था रंजीत की पोती दीया के जन्मदिन का। इस मौके पर पौती ने ना सिर्फ एक्टर से डांस करवाया बल्कि अक्षय खन्ना का वायरल डांस स्टेप भी करना पड़ा। रंजीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लड़कियां तो मुझे नचाती ही रहती हैं। अब देखो मेरी 6 साल की पोती दीया ने क्रेजी बनाकर अपने जन्मदिन पर डांस कराया और मुझे पसंद आया। आप लोग भी बच्चों के साथ ऐसा ही करो-फिट रहोगे।” इस वीडियो पर रंजीत के लुक और उनके डांस की तारीफ हो रही है। यूजर ने एक्टर को असली स्टार बताया। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि रंजीत अपने दौर के फिल्मी रहमान डकैत थे। एक्टर के फैंस उनका ये अंदाज पसंद कर रहे हैं।

धुरंधर का धमाका

बता दें, धुरंधर इस समय सबसे चर्चित फिल्म बनी हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह ने लीड किरदार निभाया है लेकिन अक्षय का किरदार रहमान डकैत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोचिया ,मीडिया पर उनका एंट्री वीडियो Fa9la गाने के साथ वायरल हो गया है। एक्टर का स्वैग पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कमाई की बात करने तो जाते हुए साल में धुरंधर ने कमाई का धमाका किया है। सिर्फ 10 दिनों में ये फिल्म 350 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है। आने वाले दिनों में कमाई दोगुन होने की खबर है। आदित्य धर के डायरेक्शन की तारीफ हो रही है।

Share:

  • जब धर्मेंद्र ने प्यार के चक्‍कर में एक दिन में पी ली थी 12 बोतल बीयर

    Tue Dec 16 , 2025
    मुंबई। हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) ने आज 24 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर आगामी 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते उनका निधन हो गया. दिग्गज अभिनेता ने छह दशक तक सिनेमा पर राज किया था. वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved