img-fluid

चामुंडा के सामने मिल ऐरिये में आधी सड़क बनकर रूकी

September 07, 2022

  • विनोद मिल की जमीन के कारण मक्सी रोड से सड़क नहीं जुड़ सकी

उज्जैन। मिल ऐरिये में मुख्य सड़क जो मक्सी रोड से जुड रही थी उसका काम रूक गया है क्योंकि विनोद मिल की जमीन अभी क्लीयर नहीं हुई है। यह सड़क बन जाएगी तो फ्रीगंज पुल का लोड और कम हो जाएगा। विनोद मिल गेट से विनोद मिल परिसर तक 800 मीटर की फोरलेन सड़क लोक निर्माण विभाग के एमपीआरडीसी ने बनाई है। इस सड़क को बनाने का उद्देश्य यह था कि फ्रीगंज ओवरब्रिज का लोड कम किया जाए तथा मक्सी रोड बायपास पहुँचने का यह सीधा रोड आम जनता को मिले। इस फोरलेन सड़क को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। सीमेंट कांक्रीट की डिवाइडर वाली है।



रोड बनने में करीब 1 साल लगा। सड़क पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी है लेकिन आगे जाकर देखा जाए तो एक बाउंड्री वाल के यहाँ सड़क समाप्त हो जाती है और फिलहाल इस सड़क पर कोई रहवासी बस्ती भी नहीं है, इसलिए इसका उपयोग भी ना के बराबर हो रहा है। लोक निर्माण विभाग एमपीआरडीसी के कार्यपालन यंत्री श्री मनवाणीनी से पूछा गया तो उनका कहना था हमें 800 मीटर सड़क बनाने का आदेश मिला था हमने बना दी, आगे सड़क तैयार करने के लिए टेंडर होंगे तो सड़क तैयार कराई जाएगी, फिलहाल इस सड़क का ना तो लोकार्पण हुआ है और ना ही इसका उपयोग हो रहा है।

Share:

  • श्राद्ध के लिए ट्रेनें फुल, बिहार के गयाजी के लिए 500 वेटिंग

    Wed Sep 7 , 2022
    उज्जैन। श्राद्ध पक्ष के लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है तथा वेटिंग है। 10 सितंबर से श्राद्ध पक्ष की शुरूआत होगी और इस दौरान गयाजी जाकर पितरों के निमित्त तर्पण व पिंडदान करने का विधान है। उज्जैन से भी इन सोलह दिनों में गयाजी जाने वालों की कमी नहीं है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved