
नई दिल्ली: राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मंगलवार (11 मार्च) को बहस हो गई. उपसभापति की ओर से जब खरगे को बोलने से रोका गया तो उन्होंने कहा कि यहां तानाशाही चल रही है. इस पर चेयर की ओर से उन्हें फिर टोका गया तो खरगे ने कहा कि क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे. सरकार को ठोकेंगे. जेपी नड्डा ने इसे चेयर का अपमान बताया.
जेपी नड्डा ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान नेता विपक्ष, जिनका विधानसभा और संसद में लंबा और अनुभवी कार्यकाल रहा है, जिन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी को लीड किया है. उन्होंने इस तरह की भाषा इस्तेमाल किया. यह बेहद निंदनीय है. चेयर के प्रति जिस शब्द का इस्तेमाल किया गया है, वो अस्वीकार्य है. वो माफी योग्य नहीं है. फिर भी एलओपी को माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए.’
सदन में बवाल बढ़ने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने चेयर से माफी मांगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘मैं माफी चाहता हूं. मैंने आपके लिए नहीं बोला. सरकार के लिए बोला है. अगर मेरी बातों से आपको ठेस लगी है तो आपसे माफी चाहता हूं. मेरा कहना है कि इस देश के एक भाग के लिए अगर आप स्वाभिमान को ठेस लगाने की बात कहेंगे कि वो सिविलाइज्ड नहीं हैं तो आप मंत्री से इस्तीफा लो. वो देश को तोड़ने की बात कर रहे हैं.’
खरगे द्वारा माफी मांगने को नेता सदन ने सराहनीय बताया. नड्डा ने कहा कि उन्होंने सरकार के बारे में जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया है, वो भी निंदनीय है. उसे संसदीय कार्यवाही से निकाला जाना चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved