img-fluid

गुजरात में तेज रफ्तार कार ने 4 लोगों को मारी टक्कर, रंग लाने गई महिला की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

March 14, 2025

वडोदरा: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा शहर (Vadodara City) में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक 20 वर्षीय युवक ने अपनी कार चार लोगों पर चढ़ा दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना गुरुवार की रात करीब 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में हुई. हादसे के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ड्राइवर, जो भारी नशे में था, कार से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है और “एक और राउंड” कहते हुए चिल्लाता नजर आ रहा है. इस दौरान पास खड़े लोग उसे पकड़ने की कोशिश करते हैं, जबकि घायल जमीन पर बिखरे पड़े हैं.

ड्राइवर की पहचान रक्षित चौरसिया के रूप में की गई है, जो उत्तर प्रदेश के वाराणसी का निवासी है और वडोदरा की एक यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई कर रहा है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस केस में दूसरी आरोपी, जो कार का मालिक है और हादसे के समय चौरसिया के साथ था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान मित चौहान के रूप में हुई है, जो वडोदरा का रहने वाला है और एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी, काले टी-शर्ट और ग्रे पैंट में, कार से निकलता है, जिसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका होता है. वह “एक और राउंड” चिल्लाते हुए सड़क पर चलने लगता है और कुछ देर बाद “ॐ नमः शिवाय” का जाप करने लगता है. कार से एक अन्य शख्स को निकलते देखा जा सकता है जो घटनास्थल पर लोगों से कहता नजर आ रहा है कि गाड़ी वह नहीं चला रहा था.

घटना के दौरान कार की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा थी. इस हादसे में कार ने दो स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे सवार गिर गए और कार उन्हें घसीटते हुए ले गई. महिला, जिसकी पहचान हेमानी पटेल के रूप में हुई है, अपनी नाबालिग बेटी के साथ होली के रंग खरीदने निकली थी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बाकी तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मौके पर एक बड़ी भीड़ जमा हो गई जिसने आरोपी ड्राइवर को पीटा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच कर रही है.

Share:

  • जेल में ही रहेंगी एक्ट्रेस रन्या राव, खारिज हुई जमानत याचिका

    Fri Mar 14 , 2025
    नई दिल्ली: सोना तस्करी (Gold smuggling) के गंभीर मामले में आरोपी रन्या राव (Ranya Rao) की जमानत याचिका को स्पेशल कोर्ट (Special Court) ने खारिज कर दी है. उन्होंने स्पेशल कोर्ट फॉर इकोनॉमिक ऑफेंस ने जमानत याचिका दायर की थी. यह फैसला जज विश्वनाथ सी गोवदार (Judge Vishwanath C Govdar) ने दिया, जिन्होंने आरोपों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved