मुंबई। उल्लू ऐप के शो ‘हाउस अरेस्ट’ (House Arrest) का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। शो के अश्लील कॉन्टेंट (Obscene Content) की वजह से इस ऐप और शो को तुरंत बंद करने की मांग की जा रही है। हाउस अरेस्ट के होस्ट एजाज खान (Ejaz khan) हैं, जो ड्रग्स केस में जेल भी जा चुके हैं। लोग उनके खिलाफ भी कड़ा ऐक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। शो की कई अश्लील क्लिप्स X (ट्विटर) पर वायरल हैं। इनमें कंटेस्टेंट्स कपड़े उतार रहे हैं तो किसी में एजाज खान उन्हें सेक्स पोजिशन दिखाने का टास्क दे रहे हैं। ये देखकर लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है।
यह नहीं चलेगा @MIB_India , हमारी कमिटि इसपर कारवाई करेगी https://t.co/mn2EpYgPVP
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 1, 2025
कंटेस्टेंट्स ने उतारे कपड़े
हाउस अरेस्ट ओटीटी प्लैटफॉर्म उल्लू ऐप का नॉन फिक्शनल शो है। इसमें कंटेस्टेंट्स एजाज के साथ हाउस अरेस्ट यानी एक घर में बंद हैं। एजाज उन्हें अलग-अलग टास्क देते हैं। एक वायरल क्लिप में कंसिस्टेंट अपने-अपने अंडरगारमेंट्स उतारते दिख रहे हैं। एक और क्लिप में एजाज खान कंटेस्टेंट्स से सेक्स पोजिशन के बारे में पूछते दिख रहे हैं। एक कंटेस्टेंट एजाज से कहती है कि उसे ज्यादा सेक्स पोजिशंस के बारे में नहीं पता है। इस पर एजाज हैरान होकर कहते हैं, ‘तुमने एक्सपेरिमेंट नहीं किया कभी?’ इसके बाद संकल्प और आयुषी नाम के दो लोगों को बुलाकर बोलते हैं कि सेक्स पोजिशन दिखाएं। गहना वशिष्ट उन्हें डायरेक्शन देती हैं।
View this post on Instagram
लोग शो की कॉन्टेंट का जमकर विरोध कर रहे हैं। एक X यूजर ने लिखा है, एजाज खान को मॉडर्न शो बनाना था पर वल्गैरिटी की हद पार कर दी। एक और ने लिखा है, इस देश में क्या चल रहा है। अश्लीलता बढ़ती जा रही है। Se* पोजिशन दिखाने को कहा जा रहा है शो में सरकार को तुरंत बैन कर देना चाहिए। कई लोग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी टैग कर रहे हैं। एक और ने लिखा है कि ये डर्टी शो पोर्न फिल्मों से कम नहीं। एक और कमेंट है, एजाज खान जैसे लोग किसकी परमिशन से इतनी अश्लीलता फैला रहे हैं। एक सभ्य समाज में इसकी इजाजत है। ये लोग समाज को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।
विवाद बढ़ने पर निशिकांत दुबे ने शो के खिलाफ सख्त चेतावनी दी और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, ‘यह नहीं चलेगा, हमारी कमेटी इसपर कार्रवाई करेगी।’ शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मुद्दे को उठाया और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप की जरूरत बताई। शो के होस्ट एजाज खान ने कंटेंट या विवाद पर सीधा जवाब नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लिखा, ‘गेम खेलना है तो आपस में खेलो, मेरे साथ गेम मत खेलो।’ शो के मेकर्स ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved