
नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों (Dates) का संभावित खाका (possible layout) तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान (voting in phase) होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि नवंबर और दिसंबर महीने में पांच राज्यों में मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे.
सूत्रों के मुताबिक 10 से 15 दिसंबर के बीच मतगणना की तारीख तय किए जाने की संभावना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) और दोनों चुनाव आयुक्तों की मुहर लगने के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और फिर इनकी घोषणा होगी. 5 राज्यों के चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ आज चुनाव आयोग दिल्ली में बैठक कर रहा है. इसके बाद चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved