
नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने सारी दुनिया मे तहलका मचा रखा है। कोरोना वायरस संक्रमण की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) विकसित होने और उसके इस्तेमाल को अब कुछ ही समय बचा है। भारत में तो फाइजर और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सरकार से उनकी कोरोना वायरस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत मांगी है। वैक्सीन को कैसे इस्तेमाल करना है, इसे लेकर भी सरकार के प्लान सामने आ रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की योजना बनाने के चरण में सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र में टीके लगाने के लिए 3 अलग-अलग कमरे हों। सूत्रों के अनुसार इन तीन में से एक कमरे में उन लोगों को बैठाया जाएगा, जिन्हें कोरोना वैक्सीन लगनी है। इसके बाद उन्हें दूसरे कमरे में भेजा जाएगा. वहां उनको कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद उन्हें तीसरे कमरे में 30 मिनट तक बैठाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन 30 मिनट में उन लोगों के शरीर में वैक्सीन के प्रभाव को देखा जाएगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved