img-fluid

इन्दौर में परिचित बनकर 11 माह में 200 को ठगा हर माह 18 लोग हो रहे हैं शिकार

December 09, 2025

इंदौर। परिचित बनकर साइबर ठग (Cyber ​​thugs) पिछले कई सालों से लोगों को ठगी का शिकार (victim of fraud) बनाते आ रहे हैं। यह सिलसिला इस साल भी जारी है। इस साल 11 माह (11 months) में 200 लोग शिकार हुए हैं और लाखों रुपए गंवा चुके हैं।


साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके निकालते रहते हैं। कुछ ऐसे तरीके हैं, जो पिछले कई सालों से उनके लिए कारगर साबित हो रहे हैं। इनमें से एक तरीका है परिचित बनकर लोगों को जाल में फंसाना। कभी वे फोन कर कहते हैं कि वे कहीं मुश्किल में फंस गए हैं, उनका यूपीआई काम नहीं कर रहा है। इस बहाने पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं। कई बार वे लोगों को रिश्तेदार बताते हंै और कहते हैं कि तुम्हारे पिता को पैसे देना थे, वह मैंने उनको भेज दिए हैं, लेकिन गलती से ज्यादा चले गए हैं। इसका फर्जी स्क्रीन शॉट डालकर बाकी पैसे वापस डालने का कहते हैं। लोग उनकी बातों में आ जाते हैं और बिना जांच के पैसे ट्रांसफर कर ठगी का शिकार हो जाते हैं। पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर पाठशाला लगा रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस साल के 11 माह की बात करें तो इंदौर में क्राइम ब्रांच के पास ऐसी 200 शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें परिचित बनाकर लोगों को लाखों की चपत लगाई है। इस हिसाब से देखें तो हर माह शहर में 18 लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

Share:

  • महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया मौलवी, गांव वालों ने पेड़ से बांधकर पीटा

    Tue Dec 9 , 2025
    सुपौल। बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है,जहां एक प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह घटना जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी गांव की बताई जा रही है। सूत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved