इंदौर। मुस्लिम समुदाय के 18 लोगों द्वारा पिछले दिनों खजराना गणेश मंदिर में सनातन धर्म अपनाते हुए घर वापसी की थी। उसके बाद आज ईसाई समुदाय के पांच लोगों ने भी सनातन धर्म के प्रति अपनी आस्था जताते हुए हिंदू धर्म को अपनाया। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। खजराना गणेश मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पंडित पुरोहित जी ने उन्हें उनका शुद्धिकरण करवाय। और उनकी घर वापसी कराई।
विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा के मुताबिक लगातार सनातन धर्म अपनाने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इस बात से खुश हैं कि उन्हें यहां अच्छा वातावरण मिला है। उनका यह भी कहना था कि उनका यह भी कहना था कि हिंदू धर्म को वह अच्छा मानते हैं। और यही कारण है कि उन्होंने किसी के दबाव प्रभाव में सनातन धर्म नहीं अपनाया बल्कि खुद अपनी मर्जी से आए हैं।
ये है सनातन धर्म अपनाने वाले लोगों के नाम
एंजल ईसाई से आर्यन
रोज़ी ईसाई से बुलबुल
मैरी ईसाई से उषा
रोनाल्ड ईसाई से राहुल
रूही ईसाई से रितु
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved