
इंदौर। एक प्रेमी जोड़े (loving couple) ने जहर (poison) खा (consumed) लिया। प्रेमिका (girl ) की मौत हो गई, जबकि प्रेमी (boy) की हालत गंभीर (critical condition) बनी हुई है। उसका इलाज जारी है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। दोनों राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले हैं।
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि 20 साल की आयुषी पिता प्रदीप सोनी निवासी तेजपुर गड़बड़ी और कपिल पिता विशंभर शर्मा को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां आयुषी की मौत हो गई। कपिल का गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। कपिल के भाई राहुल का कहना है कि कल रात को कपिल का उसके पास फोन आया और वह बोला कि आयुषी उसके साथ है, वह दोनों मिलना चाहते हैं। इसके बाद रिक्शा में बैठकर दोनों राहुल के पास पहुंचे। यहां कपिल ने राहुल से कहा कि दोनों ने जहर खा लिया है। राहुल को दोनों की बात पर भरोसा नहीं हुआ। उसने कहा कि वह आयुषी के घरवालों से शादी के लिए बात करेगा। फिलहाल भंवरकुआं थाने चलो, पुलिस की मदद लेते हैं। इसके बाद कपिल और आयुषी वहां से रिक्शा में बैठकर चले गए। राहुल ने उनका पीछा किया और देवगुराडिय़ा के पास दोनों को रोका। यहां दोनों की हालत बिगडऩे लगी। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया।
एमवाय अस्पताल में भी विवाद की स्थिति बनी
उधर, एमवाय अस्पताल में आयुषी के परिजन भी पहुंच गए। जैसे ही उन्हें बेटी की मौत की खबर लगी तो कपिल पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। स्ट्रेचर पर लेटे कपिल से उन्होंने झूमाझटकी भी की। बाद में वे वहां से चले गए। कपिल के भाई राहुल का कहना है कि कपिल रिक्शा चलाता था। आयुषी और वह शादी करना चाहते थे, लेकिन आयुषी के परिवार वाले राजी नहीं थे। वे उसे प्रताडि़त करते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved