
इंदौर। राऊजी बाजार थाना क्षेत्र (Rauji Bazar police station area) में सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया, उसने प्रेमिका के गले में कैंची वे वार किए और भाग गया। प्रेमिका की लाश कमरे में पड़ी रही, जब बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस दरवाजा तोडक़र अंदर पहुंची तो वहां खून से सनी महिला की लाश पड़ी थी। पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि महिला यहां कुछ दिन पूर्व ही एक युवक के साथ यहां रहने आई थी और वह दोनों आपस में मंगेतर बता रहे थे। मृतक महिला का नाम निकिता प्रजापति उम्र 30 से 32 वर्ष है।
हत्या संभावत: दो-तीन दिन पहले की गई थी। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों में आए दिन विवाद होता था। हत्या के बाद से ही उसके साथ रहने वाला युवक फरार है। पुलिस उसकी जानकारी निकाल रही है। पुलिस का कहना है कि विवाद के बाद उसी युवक ने महिला के गले में कैंची मारकर हत्या की होगी और इसलिए वह फरार है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved