img-fluid

इन्दौर में ड्रिंक एंड ड्राइव के चेकिंग पाइंट में पुलिसकर्मी पर चढ़ाई स्कूटी, तीन लडक़े गिरफ्तार

September 09, 2025

इंदौर। चेकिंग पाइंट पर पुलिसकर्मी (Policeman) पर तीन लडक़ों ने स्कूटी (Scooty) चढ़ा दी और उसे काफी दूर तक घसीटते भी ले गए। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने साथी पुलिसकर्मी को संभाला और इलाज (Treatment) के लिए अस्पताल पहुंचाया।



मिली जानकारी के अनुसार कल रात द्वारकापुरी क्षेत्र के फूटी कोठी चौराहे पर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर चेकिंग पाइंट लगाया था। तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक नीतेश अग्रवाल निवासी अराधना नगर, कार्तिक पिता धर्मेंद्र कुशवाह निवासी हुजूरगंज, सजल पिता मुकेश शाह निवासी शिक्षक नगर निकले। सिपाही नीतेश बघेल ने तीनों को रोकने का प्रयास किया तो वे स्कूटी रफ्तार से दौड़ाते हुए भागने लगे। उन्हें रोकने के लिए हेड कांस्टेबल दीनदयाल उर्फ डीडी शर्मा सामने आए तो तीनों लडक़ों ने उन्हें टक्कर मार दी और कई फीट तक घसीटते ले गए। अन्य पुलिसकर्मियों ने शर्मा को उठाया। उन्हें सिर और अन्य जगह चोटें आई हैं। अफसरों ने तत्काल शर्मा को वाहन में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं तीनों लडक़े भी स्कूटी से गिर गए। तीनों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई तो की गई, साथ ही अन्य धाराओं में भी केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share:

  • भारत, यूएस, श्रीलंका ने शुरू किया आपदा राहत और मानवीय सहायता का सबसे बड़ा अभ्यास

    Tue Sep 9 , 2025
    नई दिल्ली. 8 सितंबर 2025 को श्रीलंका (Sri Lanka) के कटुनायके एयर बेस (Katunayake Air Base) पर पैसिफिक एंजल (Pacific Angel) 25 नामक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास शुरू हुआ. यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र का सबसे बड़ा अभ्यास है, जिसमें भारत, अमेरिका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, जापान और मालदीव शामिल हैं. यह अभ्यास आपदा राहत और मानवीय सहायता को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved