
इंदौर। चेकिंग पाइंट पर पुलिसकर्मी (Policeman) पर तीन लडक़ों ने स्कूटी (Scooty) चढ़ा दी और उसे काफी दूर तक घसीटते भी ले गए। वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ने साथी पुलिसकर्मी को संभाला और इलाज (Treatment) के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात द्वारकापुरी क्षेत्र के फूटी कोठी चौराहे पर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर चेकिंग पाइंट लगाया था। तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक नीतेश अग्रवाल निवासी अराधना नगर, कार्तिक पिता धर्मेंद्र कुशवाह निवासी हुजूरगंज, सजल पिता मुकेश शाह निवासी शिक्षक नगर निकले। सिपाही नीतेश बघेल ने तीनों को रोकने का प्रयास किया तो वे स्कूटी रफ्तार से दौड़ाते हुए भागने लगे। उन्हें रोकने के लिए हेड कांस्टेबल दीनदयाल उर्फ डीडी शर्मा सामने आए तो तीनों लडक़ों ने उन्हें टक्कर मार दी और कई फीट तक घसीटते ले गए। अन्य पुलिसकर्मियों ने शर्मा को उठाया। उन्हें सिर और अन्य जगह चोटें आई हैं। अफसरों ने तत्काल शर्मा को वाहन में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं तीनों लडक़े भी स्कूटी से गिर गए। तीनों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई तो की गई, साथ ही अन्य धाराओं में भी केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।