img-fluid

इंदौर में युवक ने घर के दरवाजे पर लिखा- यह मकान बिकाऊ है, मुस्लिम प्रताड़ना से परेशान हूं

November 17, 2024

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में प्रकाश के बगीचे में एक युवक ने अपने घर के दरवाजे पर काले पेंट से मकान बिकाऊ है की सूचना लिखी है। इसकी वजह मुस्लिम प्रताड़ना से परेशान होने की बताई है। इसके बाद युवक की मदद के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और युवक को थाने ले जाकर शिकायत दर्ज करवाई।

युवक ने पुलिस को बताया कि एक केस के राजीनामे को लेकर आरोपी दबाव बनाने के लिए प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने मेरे घर पर रस्सी बम और कीलें फेंकी हैं। मकान बेचने की गुहार लगाने वाले युवक का नाम राजेश कलमोईया है। बस्ती में एक महीने पहले पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। वह घर के बाहर खड़ा था, तब घूरकर देखने की बात को लेकर उसका विवाद शादाब शानू से हो गया था।


बता दें कि मामला पुलिस तक पहुंचा तो राजेश की शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में शादाब के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद वह केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था। राजेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह घर में परिवार के साथ था, तभी दरवाजे पर पटाखे फोड़े।

दरवाजा खोलकर देखा तो मुझ पर भी पटाखा फेंका गया। साथ में कीलें और छर्रे भी फेंके गए। इसके बाद युवक ने सुबह दरवाजे पर मकान बिकाऊ है लिख दिया। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और कीलें जांच के लिए भेजी। आरोपी शादाब के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। इस बीच दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा और कहा कि पटाखे फोड़ने की बात झूठी है। हम मकान खाली करने के लिए दबाव नहीं बना रहे हैं।

Share:

  • 17 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sun Nov 17 , 2024
    1. मणिपुर के फिर बिगड़े हालात तो राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की ये मांग मणिपुर (Manipur) में हुई हिंसक झड़पों का एक साल से अधिक हो गया है, लेकिन अभी तक देश के पूर्वी राज्य (Eastern States) में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. बीच-बीच में हिंसा भड़क उठती है. ताजा मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved