img-fluid

इंदौर में RBI गवर्नर ने टमाटर आलू प्याज़ से बनी TOP थ्योरी बताई

September 01, 2023

इंदौर। इंदौर (Indore) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) के कार्यक्रम में शामिल होने आए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank Governor Shaktikanta Das) ने कहा है कि हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनाॅमी की तरफ बढ़ रहे हैं। कोरोनाकाल, यूक्रेन युद्ध और वैश्विक मंदी के कारण हमारी अर्थव्यवस्था ने भी तमाम झटके सहे, लेकिन उस दौर ने हमारी अर्थव्यवस्था को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। भारतीय व्यवस्था घरेलू डिमांड के कारण बेहतर और सही रास्ते पर है। आने वाले समय में भारत दुनिया का नया ग्रोथ इंजन बनने जा रहा है।

दास ने कहा कि बैंकों ने बीते सालों में बेहतर रिजल्ट दिए हैं। कोरोना के बाद हमने मार्केट में तरलता के लिए तय समय सीमा में प्रयास किए। उसके बेहतर नतीजे भी रहे। हमारी बैकों की स्थिति मजबूत है। गवर्नर दास ने कहा कि देश में ‘टॉप’ (टमेटो, आनियन और पोटेटो यानी टमाटर, प्याज व आलू) के कारण महंगाई बढ़ती है। बेमौसम बारिश और जलवायु परिवर्तन के कारण इन तीनों की डिमांड व सप्लाई चेन गड़बड़ाती है और फिर दाम बढ़ने लगते हैं। इस बार टमाटर के दाम 200 रुपये तक पहुंचे। सरकार ने लगातार इस पर काम किया और अब टमाटर के दाम कम हो गए। अगस्त में महंगाई दर ज्यादा रही, लेकिन सितंबर में महंगाई दर कम करने पर सरकार का फोकस है। दास ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए।


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में बहुत से लोग कीपैड फोन इस्तेमाल करते है। वे डिजिटल ट्रांजेक्शन इस वजह से नहीं कर पाते हैं, अब नए कीपैड मोबाइलों में यूपीआई का फीचर भी आएगा। राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि बायो इकाॅनामी के कारण अब ग्रोथ बढ़ रही है। आने वाले समय में इस पर फोकस करने की जरूरत है। कार्यक्रम में कुलपति रेणु जैन ने स्वागत भाषण दिया।

Share:

  • कल 11 बजे कांग्रेस में शामिल हो सकते है भंवर सिंह शेखावत

    Fri Sep 1 , 2023
    इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से कुछ ही महीनों पहले मध्यप्रदेश के धार में राजनीतिक उठा-पटक तेज हो गई है। भाजपा नेता भंवर सिंह की कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई है। जिसको कांग्रेस के कार्यकर्ता में खासा रोष नजर आ रहा है। अब खबर आ रही है कि, भंवर सिंह शेखावत (Bhanwar […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved