
इंदौर। कल हिंदूवादियों (Hinduists) ने कुछ छात्रों के साथ पहुंचकर मल्हारराव यशवंत स्कूल (Malharrao Yashwant School) में जमकर हंगामा (Ruckus) किया। उनका आरोप था कि तिलक (Tilak) लगाकर और रक्षासूत्र बांधकर स्कूल पहुंचे छात्रों को सजा दी गई। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया।
बजरंग दल के रामेश्वरम् जिला के विद्यार्थी विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें कुछ छात्रों ने शिकायत की थी कि जब वे तिलक लगाकर और रक्षासूत्र बांधकर स्कूल पहुंचे तो उनके तिलक मिटाए गए। साथ ही सजा भी दी गई। इसके बाद हिंदूवादी छात्रों के साथ स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से बात की। हालाकि प्रिंसिपल ने सजा देने और तिलक मिटाने की बात से इनकार किया, लेकिन कुछ छात्र उसी समय सामने आए और इस तरह की घटना होने की बात कही। विरोध को देखते हुए अन्नपूर्णा पुलिस भी मौके पर पहुंची।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved