
इंदौर। इंदौर (Indore) के खाद्य विभाग (Food Department) अधिकारी मनीष स्वामी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए, गोपी ब्रांड (Gopi Brand) नाम का हजार किलो नकली (Fake) घी (Ghee) और 3500 सौ किलो नकली मावा (Mawa) पकड़ा गया है। अहमदाबाद और ग्वालियर से आई दो बसों से भारी मात्रा में संदिग्ध खाद्य सामग्री जब्त की।
दरअसल, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई की जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवशेष अग्रवाल ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान टीम ने मिठाई में उपयोग होने वाले 16 बोरियों में बंद मावा, लगभग 1 टन घी और सैकड़ों किलो मीठा मावा जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में इन खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई है और इसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपये आंकी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद यदि मिलावट की पुष्टि होती है, तो संबंधित व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।खाद्य विभाग की यह कार्रवाई दीपावली के मद्देनज़र बाजार में मिलावटी और घटिया खाद्य पदार्थों की रोकथाम के उद्देश्य से की गई है। अधिकारी ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान खाद्य सामग्री खरीदते समय विशेष सतर्कता बरतें और संदिग्ध उत्पादों की जानकारी विभाग को दें।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved