
राजबाड़ा से बायपास तक सघन चेकिंग, कंट्रोल रूम पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगाह, कल तक सिर्फ 10 अस्थायी लाइसेंस ही आबकारी विभाग से हुए जारी
इंदौर। आज 31 दिसम्बर (December 31) को जहां धार्मिक स्थलों (Religious sites) पर श्रद्धालुओं (devotees) की भीड़ रहेगी और कल सुबह भी नव वर्ष की शुरुआत में भगवान का आशीर्वाद लेने लाखों की संख्या में शहर के प्रमुख मंदिरों में लोग पहुंचेंगे, तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में थर्टी फस्र्ट का जश्र मनाने आज रात को अलग-अलग स्थानों पर पार्टी आयोजित की जा रही है, तो तमाम पर्यटन स्थल भी हाउस फुल हो चुके हैं। हालांकि इस बार पुलिस -प्रशासन, आबकारी की सख्ती के कारण कल तक अस्थायी लाइसेंस लेने वाले भी कम आए और सिर्फ 10 लाइसेंस ही जारी हो सके।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के मुताबिक इस बार सख्ती के कारण आयोजन कम संख्या में हो रहे हैं। हालांकि आज आखिरी दिन भी अस्थायी लाइसेंस शराब परोसने वाले जारी किए जाएंगे, जिसके लिए निर्धारित मापदण्ड भी हैं। श्री तिवारी के मुताबिक अभी लगातार अवैध शराब की धरपकड़ के साथ-साथ समय सीमा में होटल, बार, रेस्टोरेंट को बंद भी करवाया जा रहा है। कोलाहल अधिनियम के तहत रात साढ़े 10 बजे ही तेज शोर-शराबा यानी म्यूजिक बंद करवा दिया जाता है और रात साढ़े 12 बजे तक ही बार खुले रहेंगे। इसके बाद शराब परोसने पर रोक होगी। आबकारी विभाग ने भी आज कई टीमें गठित की हैं, जो देर रात तक शराब दुकानों, बारों को खुलने से रोकेगी, तो अवैध शराब की धरपकड़ भी करेगी। अलग-अलग क्षेत्रों में, खासकर हाईवे पर स्थित ढाबों की भी जांच-पड़ताल की जाएगी। इधर, पुलिस कमिश्रर संतोष कुमार सिंह, जो लगातार ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर अभियान चलाते रहे हैं, उन्हें भी लोगों को आगाह किया है कि वे नियम-कायदों का ध्यान रखें और शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। हुड़दंगियों को भी कड़ा सबक सिखाया जाएगा और शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से नववर्ष का जश्र मनाएं। आज 3 हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें ड्रोन के अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगाह रखी जाएगी। आबकारी विभाग ने कुछ समय पूर्व शहर की सभी होटलों, बारों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए और रात 12 बजे के बाद कंट्रोल रूम के जरिए इन पर निगाह रखी जाती है और अगर कोई बार खुला मिलता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई भी करते हैं। आज 31 दिसम्बर की रात को भी यह कंट्रोल रूम से लाइव कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग की जाएगी। कल भी आबकारी की टीम ने एबी रोड हाईस्ट्रीट पर बारों को बंद करवाया और उसके पहले लसूडिय़ा थाना प्रभारी तारेश सोनी ने भी रात 11 बजे तक तेज आवाज में हो रहे शोर-शराबे के चलते एक पब को सील करवाया, जिसकी प्रशंसा सोशल मीडिया पर भी खूब हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved