img-fluid

इंदौर में 2000 से अधिक फर्जी जमीन की डायरियों पर खेल करता है चाचा-भतीजे का गिरोह

August 03, 2025

  • आज पुलिस ने गिरोह के 38 वे आरोपी को किया गिरफ्तार, अभी भी कई फरार

इन्दौर। इंदौर और आस-पास के न्यायालयों में फर्जी जमानत देने वाले चाचा-भतीजा गिरोह के 38 वे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने आज गिरफ्तार किया है। बताते है कि इस गिरोह में 50 से अधिक सदस्य हैं और पिछले कई सालो से फर्जी जमानत दे रहे हं। बताते हैं कि इन लोगों ने जमीन की 2000 से अधिक डायरियां छपवा रखी है और इसी पर ये गिरोह बदमाशों की जमानत देता है। फर्जी जमानत से कई बदमाश जमानत लेकर फरार भी हो चुके है, जबकि गिरोह के अभी भी कई सदस्य फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

कुछ साल पहले क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस गिरोह के सरगना प्रकाश और उसका भतीजा करण है। जबकि गिरोह में इंदौर और आस-पास के शहरों के 50 से अधिक सदस्य हैं, जो फर्जी जमानत देते है। इस गिरोह के बारे में पता चला है कि उन्होंने 2000 से अधिक फर्जी जमीन की डायरियां छपवा रखी है। ये डायरिया इन लोगों ने सदर बाजार और सिख मोहल्ला की दो प्रिंटिंग प्रेस पर छपवाई थी। एक डायरी पर चार पांच जमानत देने के बाद ये लोग उसी जमीन का खसरा नंबर और अन्य जानकारी डालकर नई डायरी बना लेते हैं और फिर उससे जमानत देते हैं।


ये लोग लगभग दस सालों से इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन, महू सहित कई न्यायालयों में फर्जी जमानत दे चुके हैं। हर व्यक्ति दस से बीस बदमाशों की फर्जी जमानत दे चुका है। कुछ पकड़े गए सदस्य को खुद भी फर्जी जमानत पर छुट चुके हैं। एक बार फिर पिछले दिनों सलोनी केस में फर्जी जमानत का मामला समाने आया था। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने सालों से फरार गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू की है। इसके लिए एसआईअी बनाई गई है।

इसके बाद क्राइम ब्रांच गिरोह के दांगी, अकरम उर्फ बिजली निवासी खजराना, रमेश कलौता निवासी हातोद और आज क्राइम ब्रांच ने सुभाष पाल निवासी बाणगंगा को गिरफ्तार किया है, उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। वह कई सालों से फरार चल रहा था। उसने भी कई बदमाशों की फर्जी जमानत दी है। डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरोह के अभी भी कई सदस्य फरार चल रहे है। उनको चिन्हित किया गया है, जबकि इन आरोपियों ने दस से अधिक फर्जी जमीन की डायरियां बरामद हुई हंै। अब पुलिस कोर्ट से उनके द्वारा दी गई फर्जी जमानत की जानकारी जुटा रही है, ताकि उन आरोपियों की भी जमानत निरस्त करवाई जा सके। अब तक पकड़े गए चार लोगों ने बीस से अधिक आरोपियों की फर्जी जमानत देने की बात सामने आई हैं। जल्द ही पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लेगी।

Share:

  • 'तेजस्वी यादव के पास दो EPIC नंबर तो क्या उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं', भाजपा ने उठाए गंभीर सवाल

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्ली। बिहार (Bihar) में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के मामले पर खूब हंगामा जारी है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा किया कि उनका नाम ही मतदाता सूची से गायब है और उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) की एसआईआर की पूरी कवायद को सवालों के घेरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved